0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहद् पशु आरोग्य शिविर/मेला का किया उद्घाटन
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने भुवालपुर सीखड में पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहद् पशु आरोग्य शिविर/मेला का उद्घाटन पशु पालन विभाग के तत्वावधान में दीप प्राज्वलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूब, मुख्य पशु चिकित्याधिकारी डा0 ईश्वर नरायण सिंह ने मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने वृहद पशु आरोग्य मेला में आये हुये किसान पशुपालकों भाईयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे देश में आदि-अनादि काल से गोपालन एवं गोसंरक्षण महान परम्परा रही हमारी सरकार की मंशा के अनुरूप किसान भाईयों एवं पशु पालकों के आर्थिक समाजिक, शौक्षणिक स्तरोन्नयन हेतु इनकी आय दोगुना करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक मण्डल स्तर पर वृहद आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। हमारा प्रदेश पशुधन संख्या एवं दूध उत्पादन की दृष्टिकोण से देश का सबसे बडा राज्य है 2012 की पशु गणना के अनुसार हमारे प्रदेश में लगभग 206 लाख गोवंशी 306 लाख महिषवंशीय 13.54 लाख भंेड 155.86 बकरियां 13.34 लाख सूकर एवं 186.68 लाख कुक्कुट पक्षियों की विशाल संख्या है जिन्हे पशु चिकित्सा सेंवाये उपलब्ध करायी जानी है प्रदेश के 70 प्रतिशत लघु, सीमान्त एवं भूमिहीन किसान पशुपालन करते हैं पशु धन का देश के सकल घरेलू उत्पादन में लगभग 9 प्रतिशत का सीधा एवं अति महत्वपूर्ण योगदान है इसको एवं पशुपलकों के सर्वागीण विकास हेतु पशुधन की उपादकता में वृद्धि करना अति आवश्यक है।
उन्होने कहा कि पशुओं में त्वरित गतियों से नस्ल सुधार, पशु रोग नियंत्रण, पशुधन बीमा, गोशालाओं का सुद्धीकरण के साथ-साथ गोवंशी पशुओं की रक्षा का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है पशु पालन विभाग किसानों के व्यापक एवं समग्र विकास हेतु पशुपालन की नवीनतम तकनीक उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वदेशी नस्लों के संरक्षण हेतु कृत संकल्प एवं प्रतिशील है दूध की बढती मांग के कारण पशुओं में कृत्रिम गर्भाधन कार्य को अधिक वैज्ञानिक एवं प्रभावी इस मेले के माध्यम से पशु चिकित्सा, पशु प्रजनन, बधिया करण, टीका करण, कृमि नाशक दवा पान, माइनर सर्जरी, पशुओं में बांझ पन निवारण आदि का कार्य किया जा रहा है किसान भाईयों पशु पालकों को पशु आरोग्य शिविर का फायदा उठाकर उन्नति पशु पालन सम्बन्धित समस्याओं का वैज्ञानिक एवं तकनीकी निवारण पशुओं को संतुलित पशुआहार, हरे चारे का महत्व, पशुओं की उत्पादकता में वृद्धि करने की नवीन तथा सरल नकनीक का फायदा उठाना चाहिए इस पुनीत एवं महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे आमंत्रित करने के लिए मुझे मै पशुपालन विभाग को धन्यवाद देती हू। मां विन्ध्यवासिनी एवं प्राण दायिनी गंगा से प्रार्थना करती हूं की जनता जनार्दन को सुखी एवं समृद्धि बनायें। मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने पशु आरोग्य शिविर मेले में विभिन्न कैम्पों में जाकर पशुओं के आरोग्य के लिए लगाये गये सुविधाओं को देखा। वृहद् पशु आरोग्य शिविर/मेला में मुख्य रूप से विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, बी0डी0सी0 सदस्य, अपर निदेशक, डा0 राजीव कुमार गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह अपना दल एस जिलाध्यक्ष रमाकंात पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, हरिदास सिंह, धर्मदेव उपाध्याय, नरेन्द्र मिश्रा, फरेन्द्र श्रीवास्तव, सत्य नरायण, राम सहाय, छोटे लाल सिंह, घनश्याम सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, राजेश अग्रहरि, हर्षित पटेल, आदि सैकडो की संख्या में किसान भाई पशु पालक उपस्थित रहे। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने रामरायपुर, ब्लाक-नरायनपुर स्थित पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। इस मौके पर सम्बन्धित आला अधिकारी उपस्थित रहे।