राजनीतिक कोना

आधुनिक भारत की संकल्पना के लिए जीवन पर्यंत संघर्षरत रहें क्षत्रपति शिवाजी: अनुप्रिया पटेल

0 केंद्रीय मंत्री ने कहा किराजनैतिक अधिकार तो मिल गया, लेकिन सामाजिक और आर्थिक बराबरी जैसे अधिकार पर चिंतन की जरूरत है
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर/जालौन।

               आधुनिक भारत की संकल्पना आज से 388 वर्ष पहले ही युग पुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज ने की थी। उन्होंने कई छोटे-छोटे राज्यों में बंटे भारत को एक सूत्र में पिरोने का सपना देखा था और जीवन पर्यंत इस सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहें।’ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को जालौन के कोच में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर यह विचार व्यक्त कीं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने समाज के नीचले वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने की कोशिश की।
केंद्रीय मंत्री ने छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर जालौन में लोगों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि आज हम यहां से यह प्रण करके जाएं कि हम जाति, छोटे स्वार्थ की पूर्ति के बजाय एक पार्टी, विचारधारा को वोट देने का प्रण करें। ताकि शिवाजी के सपने को साकार किया जा सके। समाज के शोषित, वंचितों और पिछड़े वर्ग को बंद मुट्‌ठी की तरह एकजुट होने की जरूरत है, तभी व्यवस्था परिवर्तन होगा। जाति के नाम पर हर पार्टी के अपने उम्मीदवारों को जीताने की बजाय एक विचारधारा को जीताएं, जो आपके अधिकारों के लिए सदैव संघर्षरत हो। तभी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सामाजिक आर्थिक बराबरी का सपना पूरा होगा।
           केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने इस मौके पर बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विधायिका, न्यायापालिका और कार्यपालिका की मुख्य भूमिका होती है। आज हमें राजनैतिक बराबरी तो मिली, लेकिन हमें सामाजिक आर्थिक बराबरी पर भी चिंतन करने की जरूरत है। स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी ने समाज में समानता लाने के लिए 4 नवंबर 1995 को अपना दल का गठन किया। आज भी स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी के इस सपने को पूरा करने के लिए हम निरंतर संघर्षरत हैं।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को मिला संवैधानिक दर्जा:
        समाज के नीचले तबके को अधिकार दिलाने के लिए पिछले कई दशक से लंबित महत्वपूर्ण मांग ‘राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग’ को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए हमने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से अपील की। इस बाबत प्रधानमंत्री जी ने लोकसभा में संविधान संशोधन का प्रस्ताव लाया और इस मांग को पूर्ण किया गया।
         कार्यकर्त्ताओ और समाज के निचले वर्ग के संघर्ष का ही नतीजा है कि विधानसभा में आज हमारे 9 विधायक हैं। विधानसभा में हमारी और भागीदारी बढ़ेगी, इसके लिए हमें आपलोगों के सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी जी ने भी लोगों को संबोधित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!