आवास वितरण समारोह, प्रधानमंत्री की जमकर हुई तारीफ़
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा) ।
अहरौरा बाजार के दक्षिणी ओर पहाड़ी पर दलित आबादी बाहुल्य क्षेत्र निर्मलवा है। जहां पर नगर पालिका अहरौरा के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 48 आवास बनाये गये थे। इस बने कमरों में कमी पाये जाने पर डाॅ विश्राम यादव पूर्वं उपजिलाधिकारी चुनार ने ठीकेदारों को फटकार लगाई थी। समय की उलट फेर में सत्ता की उठापटक में पात्र लाभार्थियों को इन घरों के लिए वर्षों इंतजार करना पड़ा। लेकिन आज पांडाल सजे, कुर्सियां लगी थी और ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगे थे। नगर पालिका द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को घर दिये जा रहे थे। इस अवसर पर सरकार के मंत्री राजेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ कर रहे थे। उपस्थित विधायक राहुल कोल, रमाशंकर पटेल व अनुराग सिंह भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बिल्डिंग निर्माण में तत्कालीन नींव की ईंट और योजना को क्रियान्वित करने वाले की चर्चा हुई नहीं और बना बनाया खीर सत्ता परिवर्तन की भेंट चढ़ गयी। ऐसे कार्यक्रमों में इतिहास की चर्चा न करके सिर्फ और सिर्फ अपनी बातों को थोपना स्वार्थ की राजनीति को जन्म देता है और यही हमेशा भारतीय राजनीति में पारम्परिक रूप से होता ही रहा है।इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मिर्जापुर की उपस्थिति संकेत कर रही थी कि यह कार्यक्रम राजनीतिक सम्मान का भले हो, लेकिन अधिकारिक कार्य योजना ज्यादा थी।