Uncategorized

इधर पुलिस गश्त कर रही थी, उधर सीआरपीएफ जवान की मां को घायलकर चोरी कर रहे थे चोर

0 सूचना के बाद भी रात मे नही पहुची पुलिस
0 सुबह अधिकारियो के संग्यान मे आया मामला तो खोजी कुतते संग पहुची पुलिस टीम
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
          जमालपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी शेरवां के जिनोदपुर गांव में शुक्रवार की रात दीवार फांदकर सीआरपीएफ में तैनात जवान की अधेड़ मां को घर में सोते समय ईट के टुकड़े से हमला कर घायल कर दिया। घायलावस्था में पडी वृद्ध के सामने लाखों रुपये के जेवरात समेत नगदी उठाकर ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश गांव के पश्चिम सीवान की तरफ भाग गए। घायलावस्था में वृद्धा ने रात मे ही पुलिस को व अपने बेटे को सूचना दी। हालांकि पुलिस रात मे  मौके पर नहीं पहुंची। शनिवार की सुबह अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर खोजी कुत्ते के साथ चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। गाव के बाहर सिवान में चोरी की गयी खाली बाक्स व एक अटैची मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरवां क्षेत्र के जिनोदपुर गांव में गृहस्वामिनी जानकी देबी 55 पत्नी स्व मार्कन्डेय सिंह अपने मकान में बहू के मायके चली जाने से मकान के अंदर अकेले सोई थी। बडा बेटा सत्यपाल गुजरात में एक दवा कंपनी में एमआर है और दूसरा बेटा अभय कुमार सीआरपीएफ जम्मू सेक्टर में तैनात होने के कारण बिगत 20 मार्च को ड्यूटी पर गया। बड़े बेटे की शादी अभी हाल में 10 फरवरी को सम्पन्न हुई है। पिडिता जानकी देबी का कहना है कि आलमारी में रखे बहू के जेवरात व महंगे कपड़े चोर  ले गए। विरोध करने पर ईट के टुकड़े से मार कर जख्मी कर दिया। जबकी चन्द कदम की दूरी भाईपुर बैरियर पर पुलिस गश्त कर रही थी, इसके बावजूद बेखौफ होकर होकर चोरो ने धटना को अंजाम दिया।  इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नही लगी। चोर इतने शातिर थे कि गली एवं दलान  का बल्ब  निकालकर अन्धेरा कर दिये थे।  शनिवार की सुबह जानकी देबी ने पुलिस को दी गई तहरीर में 20 हजार रुपये नगद, बाक्स में रखे कीमती कपड़े, बाक्स, अटैची, व जरूरी कागजात, समेत एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का चैन, चांदी का दोनो हाथ का कंगन, कर्णफूल एक जोडी, सोने की नथिया, बाली, चांदी की करधनी, समेत कुल डेढ़ लाख रुपये का चोरी की गयी समानो का रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार को सुबह मौके पर पहुंची पुलिस टीम व खोजी कुत्ता भी सुराग पाने में असमर्थ रहा। इस संबंध में चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पता लगाया जा रहा है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!