मिर्जापुर(मडिहान)।
गुरुवार की दोपहर बारह बजे से इफको कम्पनी द्वारा देवरी कला गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान तीन वर्ष के लिए लिया गया गोंद देवरी गांव के किसानों की फसलों की उपज में निरंतर विकास के लिए उन्नतशील बीज व उर्वरक छिड़काव पर सुझाव तथा जरूरतमंद क्षेत्रीय कृषकों का निःशुल्क मृदा परीक्षण व कीटनाशक दवाओं का बितरण इफको कंपनी के अनुभवी कृषि अधिकारियों द्वारा दिया गया।
किसान गोष्ठी में क्षेत्रीय प्रबंधक डॉक्टर राकेस श्रीवास्तव ने उपस्थित किसानों को सुझाव दिया कि पैदावार बढ़ाने के लिए खेतों की मिट्टी का नमूना मड़िहान स्थित इफको बाजार के कर्मचारियों को देकर निःशुल्क मृदा परीक्षण कर लें।रिपोर्ट के अनुसार खेतों में उर्बरक का प्रयोग करें।अधिक उर्बरक का छिड़काव व कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से खेतों की उपजाऊ शक्ति घट सकती है।क्षेत्र प्रबन्धक डॉक्टर जीपी त्रिपाठी ने कहा कि अधिक पैदावार के लिए किसान उन्नतशील बीज का ही प्रयोग करें।खेतों से मृदा नमूना लेने की विधि भी बताया।जायद फसल अथवा सब्जी की खेती करने वाले 37किसानों को निःशुल्क कीटनाशक दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर इफको बाजार के क्वार्डिनेटर शिवबाबू सिंह,सेल्सआफिसर रविराय मौर्या,सहायक अंकित पांडेय के अलावा संघर्षचन्द पांडेय,प्रेमनाथ मौर्य,कालीचरन पल,भोला यादव आदि क्षेत्रीय किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।
किसान गोष्ठी में क्षेत्रीय प्रबंधक डॉक्टर राकेस श्रीवास्तव ने उपस्थित किसानों को सुझाव दिया कि पैदावार बढ़ाने के लिए खेतों की मिट्टी का नमूना मड़िहान स्थित इफको बाजार के कर्मचारियों को देकर निःशुल्क मृदा परीक्षण कर लें।रिपोर्ट के अनुसार खेतों में उर्बरक का प्रयोग करें।अधिक उर्बरक का छिड़काव व कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से खेतों की उपजाऊ शक्ति घट सकती है।क्षेत्र प्रबन्धक डॉक्टर जीपी त्रिपाठी ने कहा कि अधिक पैदावार के लिए किसान उन्नतशील बीज का ही प्रयोग करें।खेतों से मृदा नमूना लेने की विधि भी बताया।जायद फसल अथवा सब्जी की खेती करने वाले 37किसानों को निःशुल्क कीटनाशक दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर इफको बाजार के क्वार्डिनेटर शिवबाबू सिंह,सेल्सआफिसर रविराय मौर्या,सहायक अंकित पांडेय के अलावा संघर्षचन्द पांडेय,प्रेमनाथ मौर्य,कालीचरन पल,भोला यादव आदि क्षेत्रीय किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।