स्वतंत्रता दिवस

उप कृषि निदेशक विंध्याचल मंडल अशोक कुमार उपाध्याय की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

करें बीज विधायन संयंत्र स्थापना व बीज भण्डारण सुविधा हेतु गोदाम निर्माण 
मिर्जापुर।
उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि एसएमसीीपी के घटक क्रिएशन आफ सीड इन्फ्रास्ट्रक्चर फसीलिटीज के अन्तर्गत बीज विधायन संयंत्र स्थापना एवं बीज भण्डारण गोदाम निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कृषक उत्पादन संगठन (एफपीओ) बीज विधायन संयंत्र की स्थापना एवं बीज भण्डारण सुविधा हेतु गोदाम निर्माण कराना चाहते है व दिये दिशा निर्देश के अनुसार वह दो वर्ष की अवधि पूर्ण कर लिये हो, कम्पनी (संशोधन) अधिनियम 2002 के अन्तर्गत पंजीकृत हो, जिन कृषक उत्पादन संगठन का टर्न ओवर 10.00 लाख तक हो तथा जिनके पास बीज विधायन संयंत्र एवं बीज भण्डारण हेतु पर्याप्त जमीन उपलब्ध हो ऐसे कृषक उत्पादक संगठन विभागीय पोर्टल www.upagriculture.com पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से दृष्टि योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2021 है।
 उप कृषि निदेशक
मीरजापुर अशोक उपाध्याय ने बताया कि कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) शीघ्र से शीघ्र आवेदन करना सुनिश्चित करें। चयन की प्रक्रिया में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के तर्ज पर किया जायेगा।
3191 अपात्र कृषकों से वापस कराया जा रहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 
मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिन अपात्र कृषकों के द्वारा योजना का लाभ लिया जा रहा हैं, अब उन कृषकों से वसूली की जा रही है। आई0टी0आर0 व इन्कम टैक्स भरने वाले कृषकों से वसूली किया जा रहा है जिसके सापेक्ष अब तक रू0 120000 (रूपया एक लाख बीस हजार) की वसूली की जा चुकी है।
पीएम किसान नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा आई0टी0आर0 व इन्कम टैक्स भरने वाले कृषकों की सूची उपलब्ध कराई गयी है जो जनपद मीरजापुर में कुल किसान-3191 यथा- विकास खण्ड छानबे-479, सीटी-291, हलिया-137, जमालपुर-335, कोन-188, लालगंज-130, मड़िहान-163, मझवा-387, नरायनपुर-426, पहाड़ी-155, राजगढ़-318, सीखड़-282 से वसूली किया जायेगा। उप कृषि निदेशक
मीरजापुर अशोक उपाध्याय कहा है कि जो अपात्र कृषक पीएम किसान का पैसा वापस करना चाहते है वो दिये गये बैंक खाता नाम- Director Agriculture and Finance Controller UP  बैंक का नाम व शाखा- State Bank Of India, Branch- NBRI Lucknow, खाता संख्या- 40279688625, आई0एफ0एस0सी0 कोड- SBIN0010173 खाते में जमा करके बैंक रसीद की एक प्रति बीज गोदाम अथवा उप कृषि निदेशक, मीरजापुर कार्यालय पर जमा करें। जिससे भारत सरकार के वेबसाईट पर जमा दिखाया जा सके। आज दिनांक 09.08.2021 को पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद मीरजापुर के कुल 320412 कृषकों के खाते में कुल धनराशि रू0 640824000 (चौसठ करोड़ आठ लाख चौबीस हजार रूपए मात्र) भेजा गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!