0 कछवा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का आरोप
0 एसपी से मुलाकात कर परिजनो ने न्याय की लगाई गुहार
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
एक सप्ताह पूर्व छेडखानी मामले मे कार्रवाई नही होने ससे परेशान पीडिता अपने परिजन के साथ सोमवार को एसपी दरबार पहुची। उसने करवा थाना प्रभारी प्रभारी पप कार्रवाई की बजाय थाने से भगाने का आरोप लगाया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार जिले के थाना कछवा अंतर्गत बन्धवा गाव निवासी एक लड़की के साथ 9 जनवरी 2018 को साम 5:30 बजे अपने घर से कुछ दुर मौजूद एक रासन कि दुकान पर सामान लेने गयी थी। सामान लेकर आते समय पहले से घात लगाये बैठे अरहर के खेत के करिब सत्यम कुमार जोकि पडोस गाव चकचडिया का निवासी है। लड़की को अकेले देख हाथ व दुपट्टा पकड़ कर खिचने लगा व उसके साथ छेड़खानी करने लगा। लड़की घबरायी और जोर जोर से चिल्लाने लगी। वही पडोस के निवासी दर्जनो कि संख्या मे आवाज सुनकर उसी दिशा के तरफ़ लाठी डंडा लेकर दौड़े। भीड़ को देखते हुए सत्यम अन्धेरे का फ़ायदा उठा कर भाग निकला। आरोप है कि सुबह होने पर पिंडिता अपने परिजन के साथ तहरीर लेकर जब थाना कछवा पहुची तो कछवा थाना प्रभारी ब्रृजेश सिंह ने अपशब्दो का प्रयोग करते हुए थाने से भगा दिया। जिससे क्षुब्ध परिजन सोमवार को परिजनो के साथ पिडिता ने प्रार्थना पत्र के साथ एसपी आशीष तिवारी से मुलाकात की। प्राथना पत्र दिया और लड़की ने थाना कछवा अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत भी किया। लड़की ने एसपी को अवगत कराया कि लड़के ने जान से मारने की धमकी भी दी है। अब देखना यह है कि मिर्ज़ापुर के कप्तान आशीष तिवारी के द्वारा इस पिंडिता को कहा तक न्याय मिलता है।