जन सरोकार

एटीएम अहरौरा का हाल है खास्ता

साहब, जरा एक नजर इधर भी
0  आज भी एटीएम अहरौरा का हाल है खास्ता
फोटोसहित
 ब्यूरो,  मिर्जापुर(अहरौरा)।
एटीएम में बिजली जल रही है। गार्ड को तनख्वाह दिया जा रहा है मगर एटीएम अहरौरा खाली डिब्बा के अतिरिक्त कुछ भी नहीं। यह आरोप नहीं, सच्चाई है। भेष बदलकर यहाँ आईये, तस्वीर साफ मिलेगी। बैंक मैनेजर sbi कहना है कि गाड़ी खराब है पैसे आने में समय लगेगा। इलाहाबाद वाला atm सिर्फ दर्शन और आरती के लिए है जबकि Bob का एटीएम दो महीने से खराब है और इंजीनियर नहीं मिल रहा है। बैंकों में लम्बी लम्बी लाइन कर्मचारी व्यस्त, बैंकिंग व्यवस्था पस्त है, बैंक अधिकारियों की बातें जबरदस्त है और बड़े अधिकारी मस्त है। यह है अहरौरा एटीएम का हाल, जनता है बेहाल। कार्रवाईयों का नहीं है डर, आफिस हैं बैंकर्स का घर। अनपढ़ जनता से निकासी और जमा फार्म भरवाने के नाम इलाहाबाद बैंक में मैनेजर की सह होती है अवैध सुविधा शुल्क की वसूली।  ऐसा लगता है कि आने समय में ये सारी व्यवस्थाएं परम्परागत जनता स्वीकार करने को बाध्य हो जायेगी अगर इसका रेडिकल ईलाज नहीं हुआ तो। जनता आज इन बैंकों पर विश्वास अपने पुत्रों से ज्यादा करती है और अगर यह विश्वास टूटा तो राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक व्यवस्था चरमरा जायेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!