एडीजी जोन वाराणसी विश्वजीत महापात्रा ने माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर का निरीक्षण कर विन्ध्याचल नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
एडीजी जोन वाराणसी विश्वजीत महापात्रा ने माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर का निरीक्षण कर विन्ध्याचल नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया तथा मातहतों को सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके पूर्व एडीजी जोन वाराणसी नें माँ विन्ध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेका। इसके बाद आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक ने एडीजी जोन वाराणसी को मेले के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों से अवगत कराया गया और दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु कराये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। एडीजी जोन नें माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर के प्रवेश व निकास द्वार, झाँकी दर्शन आदि पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात श्री मोरार जी बापू के सत्संग स्थल पर पहुँच कर वहाँ पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने बापू जी के कार्यक्रम हेतु बनाये जा रहे मंच व पण्डाल आदि का निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक सुरक्षात्मक निर्देश दिये।