0 बिना किसी मेडिसिन या एंटीबायोटिक का प्रयोग करे इलाज
ब्यूरो रिपोर्ट, वाराणसी।
एपेक्स कॉलेज ऑफ़ फिजियोथेरेपी वाराणसी द्वारा “सॉफ्ट टिश्यू मेनुपुलेशन” विषय पर जनहित में डॉ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अनिल राजभर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया.इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सीय जगत में फिजियोथेरेपी एक ऎसी चिकित्सीय पद्धति है जिसमें बिना किसी मेडिसिन या एंटीबायोटिक का प्रयोग करे इलाज होता है और उत्तर प्रदेश सरकार इस चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है और शीघ्र ही इस थेरपी को उचित सहायता एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे. सम्मानीय अतिथि प्रो साकेत कुशवाह, प्रो इंचार्ज कृषि अर्थशास्त्र विभाग, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने भी इस कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पद्धति का एक विशेष स्थान है एवं छात्रों करियर के साथ साथ एक सभ्य मानवीय गुण भी ग्रहण करने की आवश्यकता है. प्रो० डॉ नरकीश अरुमुगम डीन फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंस, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने कार्यशाला में छात्रों को थेरपी का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर उसके सही तरीकों के बारे में शिक्षित किया. अपने धन्यवाद ज्ञापन में एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एस.के. सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए माननीय मंत्री जी से इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार के योगदान एवं फिजियोथेरेपी चिकित्सा केंद्र खोलने का आग्रह किया।