मिर्जापुर।
नगर के माता प्रसाद माता भीख इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक बैकुंठ नाथ गुप्ता ने थाना कोतवाली शहर को शिकायती पत्र देकर कॉलेज के तडकापुर मस्जिद के ठीक सामने स्थित क्रीड़ा स्थल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली शहर को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि 1940 से निरंतर मिर्जापुर में बच्चों को पढ़ाने का काम यह विद्यालय करता चला आ रहा है और मंडल के सबसे अच्छे वित्तविहीन विद्यालयों में माना जाता है। यहां के शिक्षार्थी हाई स्कूल इंटर की परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश में टॉप टेन में भी आते हैं।
पत्र में उन्होंने कहा है कि विद्यालय का कीड़ा स्थल पिछले 60 वर्ष से तडकापुर मस्जिद के ठीक सामने स्थित है। विद्यालय समय समय पर उक्त स्थान पर विद्यार्थियों के लिए खेल का आयोजन करता रहता है। बताया है कि दिनांक 18 फरवरी 2022 को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के एक पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के उत्तर-पूर्व की बाउंड्री वाल को लगभग 30 फीट तोड़कर जबरदस्ती नाजायज व अवैध रूप से क्रीडा स्थल के अंदर घुस कर बांस बल्ली लगाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
आरोप लगाया कि मना करने पर गाली गलौज और मारपीट करने पर भी आमादा हो जाते हैं। अवैध रूप से हो रहे कब्जा से उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है कि प्रदेश सरकार की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे पर तत्काल रोक लगाई जाए और कालेज के क्रीड़ा स्थल की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करायी जाए।