पडताल

एसपी मिर्जापुर के नाम से ट्विटर एकाउंट बना अनाप शनाप पोस्ट करने वाला बिहार निवासी युवक गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नाम पद और फोटो का गलत उपयोग करके उनके नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाकर संचालित करने वाले आरोपी पटना बिहार निवासी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जीमेल भेजा है। शनिवार को यहा पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने प्रेसवार्ता करके पत्रकारो को बताया कि उक्त युवक द्वारा बनाये गये इस ट्विटर एकाउंट से अनाप शनाप के पोस्ट किये जा रहे थे। जिस पर शहर कोतवाली मे 9 दिसंबर को अपराध संख्या 443/17 अंतर्गत धारा 420, 471, 500, आईपीसी और 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक द्वारा विवेचना की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने क्राइम ब्रांच की टीम के सहयोग से आरोपी आशीष तिवारी पुत्र बसंत कुमार तिवारी निवासी कालीकेतनगर थाना रूपसपुर जिला पटना बिहार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार  कर कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे शहर कोतवाल रमेश यादव, एसआई  राजेंद्र प्रसाद यादव, कॉन्स्टेबल पंकज सिंह यादव, विकास पाण्डेय के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!