ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।
विकासखंड राजगढ़ के खोराडीह ग्राम पंचायत में एक प्रेमी प्रेमिका की शादी गांव वासियों ने धूमधाम से रविवार को देर रात मे संपन्न कराई। यह शादी प्रेमी प्रेमिका की सहमति व परिजनों की रजामंदी के बाद गांववासियों द्वारा संपन्न कराई गई।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत खोराडीह के कोल बस्ती के मिश्री लाल कॉल का बेटा प्रकाश और छोटू कोल की बिटिया गीता के बीच प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। दोनों प्रेमी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ा दो 4मार्च को दोनों घर से फरार हो गए। इसकी सूचना छोटू कोल ने अहरौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई उसके बाद ग्राम पंचायत में पंचायत बुलाई गई। जिसमें दोनों के परिवार वालों ने शादी पर रजामंदी जताई । इसके बाद समाजसेवी एवं यहा के ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह एवं समाजसेवी नित्यानंद ने प्रेमी जोड़े की शादी गांव के असुरेन तालाब पर स्थित शिव मंदिर में कल देर रात्रि संपन्न कराई। जिसमें गांव के करीब ढाई सौ के आस-पास लोगों ने सहयोग कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से संपन्न कराया गया। दोनों के माता पिता और परिजन इस शादी से खुश नजर आ रहे थे। इस विवाह को लेकर गांव में तमाम तरह की चर्चा हो रही है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत खोराडीह के कोल बस्ती के मिश्री लाल कॉल का बेटा प्रकाश और छोटू कोल की बिटिया गीता के बीच प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। दोनों प्रेमी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ा दो 4मार्च को दोनों घर से फरार हो गए। इसकी सूचना छोटू कोल ने अहरौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई उसके बाद ग्राम पंचायत में पंचायत बुलाई गई। जिसमें दोनों के परिवार वालों ने शादी पर रजामंदी जताई । इसके बाद समाजसेवी एवं यहा के ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह एवं समाजसेवी नित्यानंद ने प्रेमी जोड़े की शादी गांव के असुरेन तालाब पर स्थित शिव मंदिर में कल देर रात्रि संपन्न कराई। जिसमें गांव के करीब ढाई सौ के आस-पास लोगों ने सहयोग कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से संपन्न कराया गया। दोनों के माता पिता और परिजन इस शादी से खुश नजर आ रहे थे। इस विवाह को लेकर गांव में तमाम तरह की चर्चा हो रही है।