पडताल

कब्रिस्तान की जमीन हथियाने कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष 

0 भूमाफियाओं की कब्ज़ा करने की मची है होड
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।
         मडिहान थाना क्षेत्र के ककरद गांव मे कब्रिस्तान की जमीन हथियाने को लेकर कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है। यहा कुछ भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि लगी है और कब्ज़ा करने की होड मची है। बताया जाता है कि मडिहान थाना क्षेत्र के ककरद गांव स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोग रविवार को जोताई बुआई करने लगे। मना करने के बावजूद मानने को तैयार नही हैं।जोताई कर रहे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिस की गयी तो झगड़ा बिबाद पर उतारू हो गये। गांव वाले शिकायत किये किन्तु पुलिस राजस्व का मामला बताकर टाल दी। मामला नही सुलझा तो बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता।

         बताते चले कि पटेहरा चौकी क्षेत्र के ककरद गांव की खतौनी में आराजी नंबर 95 पर कब्रिस्तान की लगभग एक बीघा जमीन दर्ज है। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग खाली जमीन पर जोताई बुआई कर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।जिससे गांव में तनाव है। एक पक्ष से मुनौअर, तसौअर, बंधू, अब्दुल हमीद, राजू, पप्पू , महबूब आदि ने मड़िहान में आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या से अवगत कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व बिभाग से लेखपाल की टीम को निस्तारण के लिए आदेश दिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!