ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के सिटी कोतवाली अन्तर्गत बूढ़ेनाथ मोहल्ले में रह रहें नेपाल निवासी अधेड़ चौकिदार ने सोमवार को रात्रि में रहस्यमय परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गृह स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक वह शराबी किस्म का था और नेपाल में काफी कर्ज ले रखा था। जिसके कारण आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार नेपाल के मुंगल शेन जनपद के मेलक थाना क्षेत्र के सरानी ग्राम निवासी नृप बहादुर खड़का 45 वर्ष पुत्र सूर्य खड़का विगत 15 वर्ष से सिटी कोतवाली अन्तर्गत बुढे नाथ मन्दिर के निकट प्रमोद रस्तोगी पुत्र स्व0 मारकण्डेय प्रसाद रस्तोगी के मकान में विगत 15 वर्षो से मुफत में रहा करता था और शहर के विभिन्न मोहल्लों में चौकिदारी का काम किया करता था। बताते है कि सोमवार को चौकिदारी करने के बाद वह उक्त मकान में आया और रात में किसी तरह रहस्यमय परिस्थिति में मंगलवार को अलसुबह उसका शव मकान के अन्दर आंगन के बगल स्थित बरामदे में लकड़ी के धरन से रस्सी के सहारे झुलता मिला। सुबह इसकी सूचना गृह स्वामी प्रमोद रस्तोगी द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस को दी गयी। मौके पर पुलिस पहुची और पड़ताल में जुट गयी। गृह स्वामी ने कटरा कोतवाली के बथुआ मोहल्ले में रह रहें रिश्ते में मृतक के नाना लगने वाले राम बहादुर पुत्र भिखे राम निवासी मड़िगडा थाना मेलक नेपाल को भी सूचित किया। राम बहादूर के मुताबिक मृतक नृप बहादुर का पूरा परिवार नेपाल में ही रहता है। बताया कि वह नेपाल में काफी कर्ज में डुबा हुआ है और शराबी किस्म का भी था। सम्भवतः कर्ज में डुबे होने के कारण ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगा। पुलिस व राम बहादुर ने नेपाल स्थित मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।