भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
बैरिस्टर युसूफ ईमाम मंडलीय चिकित्सालय मे आने वाले किडनी रोमियो के लिए डायलिसिस यूनिट की व्यवस्था मुकम्मल हो रही है। जल्द ही हेरिटेज कंपनी द्वारा सारी मशीने शिफ्ट कर दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 के एन पाण्डेय ने बताया कि मरीजो की बेहतरी के लिए तमाम व्यवस्था के साथ ही अब तक परेशान किडनी मरीजो को राहत पहुचा ने केंद्र लिए शासन को पत्र लिखा गया था। जिसके क्रम मे डायलिसिस यूनिट का कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही जनता को समर्पित होगा।
एम आर आई और कैट स्कैन के लिए भी भेजा है पत्र
बताया कि शासन को पत्र भेजकर जनता की हर परेशानी को दूर करने का प्रयास किए जा रहे है। यहा आने वाले मरीजो को एम आर आई और कैट स्कैन की सुविधा मिल सके । इसके लिए इनाम सुविधाओ की भी मांग की गई है।
वेतन हुआ रेगुलर, एक सप्ताह मे सातवे वेतन का एरियर
जिला अस्पताल मे कार्यरत चिकित्सको सहित समस्त स्टाफ को विगत कई महिने से रेगुलर वेतन मुहैया हो रहा है। पूर्व की विसंगति को एसआईसी ने दूर करते हुए वेतन रेग्युलर कर दिया है। बताया की सातवे वेतन आयोग के अनुसार एरियर तैयार कराया जा रहा है। संभावना है कि एक सप्ताह के अंदर सभी चिकित्सक व कर्मचारी एरियर का भुगतान भी प्राप्त कर लेंगे।