ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।
किराना व कॉस्मेटिक दुकान मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से कालीन बेचकर रखे गये 55 हजार नगद समेत हजारो का सामान जलकर नष्ट हो गए।
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के रानी चौकिया गाव निवासी मनोज कुमार बिन्द पुत्र लाल जी बिन्द की किराना व कॉस्मेटिक का दुकान है। बताते है कि रोज के भाती बीती रात शनिवार को दुकान को बंद करके मनोज़ दुकान के ठीक सामने रिहायसी मकान में चला गया। उधर दुकान में संदिग्ध कारणों से आग लगने से कालीन बेचकर रखे गए 55000 हजार रुपये नगद समेत दुकान का भी लगभग हजारो का सामान जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना मनोज न लिखित रूप से पडरी थाने में दी है। पुलिस ने दिए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।