घटना दुर्घटना

किलर रोड़ पर हुआ हादसा, बस ने मारी टक्कर, छात्रा गंभीर रूप से घायल 

बब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा)।
 जय हिंद विद्या मंदिर इण्टर में दस किलोमीटर के इर्दगिर्द के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। कालेज आने के लिए छ किलोमीटर दूर सोनपुर गांव से शीवांगी पुत्री सुमंत विश्वकर्मा उम्र 15 साल  घर से निकली। साईकिल सवार छात्रा को किलर रोड़ वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को क्रास करके विद्यालय पहुंचना था मगर ज्योंही छात्रा रोड़ पर आयी सोनभद की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस राज ट्रेवल्स ने धक्का मार दी और शिवांगी को घिसटते हुए आगे बढ़ी मगर ब्रेक लगने के बाद छात्रा को बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा लाया गया जहां चोट की गंभीरता को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
       कई बार रोड़ पर संकेतक चिन्हों जैसे दुर्घटना जोन, चौराहों के चिंह, रोड के घूमाव अक्षांश, निर्धारित स्पीड के चिंह और चौमुहानियों पर पुलिस निरीक्षक की उपस्थिति की मांग की गयी थी। इस मांग पर ध्यान न देने के कारण हादसों पर हादसे होते रहे हैं लेकिन सरकारी व्यवस्था किसी बड़े पैमाने के हादसों के इंतजार में अभी भी खामोश है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!