ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर मड़िहान ।
मड़िहान तहसील कर्मचारियों व वीमा कंपनी की लापरवाही से सड़क दुर्घटना में हुई किसान की मौत के 9 साल बाद उसकी पत्नी ने न्यायालय में गुहार लगाई न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार ने शनिवार को किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बिधवा को एक लाख रुपये का चेक दिया। तहसील क्षेत्र के ओबराडीह गांव निवासी विजयकुमार मौर्या के पुत्र चन्द्रमा मौर्या की 29 मई 2009 को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। किसान बीमा योजना के लाभ के लिए शासना आदेश के तहत एक माह के अन्दर मृतक की पत्नी रानी मौर्या ने तहसील में आवेदन जमा कर दिया था योजना का लाभ दिलाने के लिए तहसील कर्मचारियों ने बीमा कम्पनी को रिपोर्ट समय से नही भेजा. जिस पर बीमा कंपनी ने किसान का रजिस्ट्रेशन न होने की बात कहकर लाभ देने से इनकार कर दिया विवश होकर मृतक की पत्नी ने न्यायालय में गुहार लगाई न्यायालय के आदेश पर तहसीलदार रामजीत मौर्य ने मृतक के पत्नी को तहसील के सभागार में बुलाकर एक लाख का चेक दिया।