Uncategorized

कुशीनगर ट्रेन दुर्घटना में मृत बच्चों व परिवार के प्रति संवेदना: बिना केक काटे भावुक अनुप्रिया ने मनाया अपना जन्मदिन 

 

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

आज दिनांक 28 अप्रैल 2018 केन्द्रीय मंत्री व जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कल की प्रदेश में अत्यन्त दुखद कुशीनगर के ट्रेन दुर्घटना में मृत बच्चों व उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करतें हुए बडे ही सादगीपूर्ण ढंग से बालगृह वाटिका अनाथालय मीरजापुर के बालिकाओं के बीच बडे ही भाउक और भावपूर्ण ढंग से बगैर केक काटे अपने शुभ चिंतको व पार्टी जनो के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
वैसे आज जनपद में मंत्री जी जनपद स्तरीय स्कूल चलों अभियान और ग्राम स्वराज अभियान के दो बड़ो कार्यक्रमों में भी मंत्री जी के जन्म दिवस पर केक काटकर जन्म दिवस मनाने की व्यवस्था थी परन्तु मंत्री जी ने बडे ही विनम्रतापूर्ण ढंग से केक काटने से मना कर दिया और मात्र औपचारिक तौर पर पूर्ण गर्मजोशी के साथ शालिनतापूर्ण ढंग से जन्म दिवस की बधाइयां दी गयी। संसदीय कार्यालय पर भी आज सुबह से ही व्यक्तिगत व अन्यान्य सामाजिक संस्थाओ द्वारा जन्म दिन के बधाइयो का ताता लगा रहा। मुख्य रूप से मेघनाथ पटेल, हरिशंकर सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, डा0 एस0पी0 पटेल, बालगृह प्रबन्धक श्रीमती आशा राय जिला प्रोवेशन अधिकारी अमरेन्द्र जी, उदय पटेल, सुजीत पटेल, विद्या मौर्य, झब्बूलाल चौधरी, राजदीप पटेल आदि प्रमुख लोग थे।

 

मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन 29 अप्रैल को करेंगे मण्डलीय समीक्षा बैठक

मीरजापुर 28 अप्रैल 2018 मुख्य सचिव उ0प्र0, श्री राजीव कुमार, कल दिनांक 29,व 30  अप्रैल को जनपद मीरजापुर में अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मण्डल के तीनो जिले के मण्डलीय अधिकारी के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। आयुक्त विन्ध्याचल मडल श्री मुरली मनोहर लाल, के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मा0 मुख्य सचिव दिनांक 29 अप्रैल 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से 11 बजे पूर्वान्ह तक आयुंक्त कार्यालय के सभागार में मा0 सांसद, विधायक गण, व अन्य जन प्रतिनिधियों से भेट करेंगे। तदानुंसार पूर्वान्ह 11 बजे से अर्पान्ह 1 बजे तक आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा, अर्पान्ह 1 बजे से 2 बजे तक मध्यान भोज व अर्पान्ह 02 बजे से 02 बजकर 30 मिनट तक प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता एवं चर्चा करेंगे। दिनांक 30 अप्रैल 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से किसी एक ग्राम का निरीक्षण तथा 01 बजे से अर्पान्ह 02 बजे तक मध्यान भोज के लिये समय निर्धारित किया गया है।
मण्डलायुक्त मुरली मनोहर लाल ने आज शासन के सन्दर्भित पत्र के निर्देश के अर्न्तगत मण्डलीय समीक्षा बैठक में किये जाने वाले 61 बिन्दुंओं पर तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कि मा0 मुख्य सचिव महोदय के बैठक में मण्डल के सभी विभागो के वरिष्ठ अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित पूरी सूचना के साथ स्वयं उपस्थित रहेंगे। उन्होने कहा कि बैठक में मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जल निगम, सिचाई, राजकीय निर्माण निगम, कनहर परियोजना, एवं निर्माणाधिन कार्यदायी संसथाओं के सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक उपलब्धि के प्रगति की सभी बिन्दुओं व विभागो की समीक्षा कि। बैठक में राज्य एवं चौदहवा वित आयोग, स्वास्थ विभाग सम्पूर्ण समाधान दिवस चकबन्दी वादो का निस्तारण आई0जी0आर0एस0 पोर्टल सन्दर्भ, सहित सभी जन शिकायतो के निस्तारण की स्थिति के बारे में विस्तृत समीक्षा की। बैठक  में जिलाधिकारी मीरजापुर अनुराग पटेल, संयुक्त मजिस्ट्रेट, अश्वीनी पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक संयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!