अभिव्यक्ति

कृषि को मिले उद्योग का दर्जा: पल्लवी पटेल

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।
अपनादल के तत्वाधान में  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कलवारी के रामलीला में गुरुवार को आयोजित किसान सम्मलेन की सभा में मंच के माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन किसानों को उद्योग का दर्जा मिल जायेगा उसी दिन देश फिर से सोने की चिड़िया बन जायेगी। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का किसान संघर्ष कर रहा है। सरकार किसानों की पूजी में सेंध लगा रही है।किसान आज धीरे धीरे मजदूर की श्रेणी में आ रहा है।ऋण मोचन योजना में किसानों को तीन श्रेणी में बॉट दिया गया।ऋण माफी के नाम पर किसानों को सपना दिखाया गया।समय से खाद बीज किसानों को नही मिलता।अपनी उपज का समर्थन मूल्य नही मिल पाता।व्यापारी व बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं। पानी के अभाव में खरीफ की फसलें अधिकतर सुख गयी है। मिर्ज़ापुर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार किसानो की हितैसी है तो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे। आठ सितंबर को रायबरेली से किसान महासम्मेलन का प्रारंभ किया था। सोलह जनपदों का दौर करते हुए प्रथम चरण का समापन कलवारी मे हुआ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता आरबी सिंह पटेल, प्रो0गंगाराम यादव जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल, सरोज पटेल, आशीष पटेल,सुरेश पटेल,सीडी सिंहआदि लोग मौजूद रहे।
संचालन संतराम पटेल ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!