ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक पीलीकोठी स्थित मुकेश साहू के आवास पर सम्पन्न हुई। उपस्थित पदाधिकारियों ने जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमण्डगंज बाजार में वैश्य -व्यापारियों के साथ केन्द्रिय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल के रिश्तेदारों द्वारा की गयी दबंगई व दुव्र्यवहार की निंदा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि पिछली 29 अप्रैल की रात ड्रमण्डगंज बाजार में एक टोयोटा कार जिसमें हथियार बंद नशे में धुत लोगो ने रास्ते की जानकारी ना होने के एवज में स्थानीय युवा वैश्यि व्यापारी को बंदूक की बट से मारते हुए और भद्दी गाली देते हुए अपहरण करने की कोशिश की जिसे देख आसपास के ग्रामीण लोगों ने आवाज देकर रोका और दबंगो को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ऐसा होते ही उस व्यापारी को वही फेंक कर वे दबंग भाग निकले । जिसे बाद में पुलिस ने राजनैतिक और रसूखदार लोगों के दबाव में उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए उन व्यापारियों और वैश्य समाज के लोगो पर फर्जी मुकदमा थोप दिया। स्थानीय पुलिस व्यापारियों को सत्ता के दबाव में प्रताड़ित कर कह रही कि केन्द्रीय मंत्री के जेठ अरूण सिंह का पुलिस पर दबाव है । जिलाध्यक्ष ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वैश्य व्यापारियों से गुंडई के मामले बढ रहे है। जिसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने नौजवानो का आह्वाहन करते हुए कहाकि उठ खड़ेे होवो वैश्य व्यापारी जनों फिर देखे सत्ता कितनी बर्बर है और बौराई है। ऐसे किये गये फर्जी एफआइआर को वापस लेना होगा। फर्जी मुकदमें किसी भी रसूखदार व सत्तासीन लोगों के दबाव में वैश्य समाज स्वीकार नही करेगा। उन्होंने अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी आशीष सिंह पटेल के भाई अरूण कुमार सिंह पटेल पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। जिले में गुडंई बर्दाश्तू नही की जायेगी। इससे पूर्व भी केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की दबंगई को जिला देख चुका है जब उनके पति आशीष पटेल ने अपने आवास पर बुला जिले के एक अधिकारी जो भी वैश्य समाज से ही थे उन्हे अपमानित कर मारपीट की थी। कहाकि जनता 2019 के चुनावों में इसका जवाब देगी। हमारा आन्दोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा। अध्यक्षता रविन्द्र जायसवाल उर्फ लल्लू बाबू व संचालन गणेश ऊमर ने किया। इस दौरान मुकेश साहू, सन्तोष ऊमर, राहुल बरनवाल, प्रदीप जायसवाल, संजय चौरसिया, नागेश ऊमर, सन्तोष केशरी, शत्रुधन केशरी, प्रेम लुंडिया, गोविन्द बरनवाल, पन्नालाल बुंदेला, ओ0पी0 अग्रहरि, विरेन्द्र अग्रहरि, नयन जायसवाल, अतिन गुप्ता, रविशंकर ऊमर,कामदनाथ, कमल गुप्ता, रूपेश वर्मा, सुभ्रत अग्रहरि, अजय रस्तोगी, जनार्दन रस्तोगी, विवेक केशरवानी, अजीत साहू, अशोक अग्रवाल, बद्रीप्रसाद, नर्देश्वर बरनवाल, संदीप बरनवाल, मंयक गुप्ता, कुशाग्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।