मिर्जापुर

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 72 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

सर्व शिक्षा अभियान एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मिको द्वारा आज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोई विकास खण्ड नगर मीरजापुर मे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण शिविर में भाग लिया 72 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किया बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने पुष्पगुच्छ देकर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का स्वागत अभिनन्दन किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने उपस्थित आम जन को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए लगातार योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है आज उसी के क्रम में दिव्यांग बच्चों को उपकरण मै दे रही हूं यदि देश को स्वस्थ्य एवं सुंदर बनाना है तो दिव्यांग जनों को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार सुविधाओं को बढ़ाना पडेगा श्रीमती पटेल ने कहा कि मीरजापुर जिले में राष्ट्रीय वयोश्री योजना में वृद्धजनों के साथ दिव्यांग जनों का ब्लाक वार पंजीकरण किया जा रहा है पंजीकरण और प्रशिक्षण के पश्चात दिव्यांग जनों को उपकरण दिये जायेगें केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प के कक्षों का निरीक्षण किया कैम्प दिव्यांगजनों के कार्यक्रम के पश्चात केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भरूहना निवासी रामजी मिश्र जी के घर रामचरित मानस पाठ एवं प्रतिभोज में भाग लिया उसके पश्चात भरूहना स्थित घनश्याम वाटिका श्री सुभाष सोनकर के घर व्यवहारिक कार्यक्रम में भाग लिया भाग लेकर उसके पश्चात ग्राम चील्ह ब्लाक कोन निवासी विजय निषाद के घर पहुंचकर गत दिनों उनकी पत्नी का स्वर्गवास होने पर परिवार वालों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!