बाजार व्यापार

खादी मेले में लगभग चार लाख प्रतिदिन की हो रही बिक्री

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
खादी ग्रामोद्योग द्वारा बीएलजे ग्राउंड में लगा मेला नगर सहित जनपद वासियों के लिए सार्थक साबित हो रहा है। प्रतिदिन लगभग 400000 के ऊपर की बिक्री प्रतिदिन हो रही है। दुकानदार काफी उत्साहित और खुश दिख रहे हैं।  मिर्जापुर जनपद में तमाम लोग अपने परिवारों के साथ इस मेले का आनंद ले रहे हैं। साथ ही साथ खरीदारी भी जमकर कर रहे हैं।  हस्त निर्मित सामग्री के साथ-साथ कुटीर उद्योग से भी संबंधित सामग्रियों का जमकर खरीदारी हो रहा है।  मेले में आकर्षण के केंद्र के रूप में हरिद्वार की बनी सदरी और खादी के बने सदरी एवं अन्य वस्त्र सहित उनी कंबल के अलावा पूजा पाठ की सामग्री सहित सजावटी सामान भी उचित मूल्य पर लोग खरीदारी करते देखे जा रहे हैं। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहरलाल ने बताया कि 12 दिसंबर तक चलने वाले इस विशाल खादी मेले में पहले ही दिन से जनपद वासियों की भारी भीड़ उमड रही है और अगले दिन से लगातार तीन से चार लाख के बीच बिक्री हो रही है।  मेले में 3 दर्जन से अधिक काउंटर बनाए गए हैं।  जिन पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहरलाल ने बताया कि मेले में प्रमुख रुप से  सोनाक्षी इंटरप्राइजेज,  अभिषेक गुप्ता मिर्जापुर,  श्रीमती बबीता पाल हरिद्वार , दिव्यांशी हैंडलूम हरिद्वार,  मोहम्मद जुनैद आजमगढ़,  ग्राम सेवा संस्थान फतेहपुर, एजाज अहमद जम्मू कश्मीर, फरीदा बेगम जम्मू कश्मीर, कश्मीर खादी आश्रम द्वारकेश,  हर्बल हेल्थ केयर सेंटर राजस्थान,  मदन राज शुक्ला प्रयागराज, हलाल अहमद जम्मू कश्मीर,  मुस्ताक अहमद जम्मू-कश्मीर,  आलम लखनऊ,  रजत खान मिर्जापुर,  कुमारपाल हरिद्वार,  महाराज उद्योग सहित तमाम फार्म जो खादी एवं जिला उद्योग केंद्र में पंजीकृत है मेले में आकर अपना ही स्टाल लगाए हुए हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!