ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के जिगना थाना अन्तर्गत कोठरां मिश्रान गांव के सामने गंगा नदी मे मंगलवार को तीन बजे रात मे मछली मालते समय एक नाव डूब गई। गंगा मे नाव समाने से नाविक की डूबने से हुई मौत हो गयी। अन्य माझियो ने काफी मशक्कत कर डेड बाडी को बाहर निकाल लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिगना थाना क्षेत्र के कोठरां मिश्रान गांव निवासी झूमक लाल मांझी 45 वर्ष अपनी छोटी नाव मे अपने लड़के तौलन 8 वर्ष को साथ लेकर बीती रात सोमवार को मछली मारने एक लिए गंगा मे गया था। बताते है कि घाट से मात्र डेढ़ सौ मीटर दूरी पर जर्जर नाव मे पानी भर जाने के कारण नाव गंगा मे डूब गयी गांव के मल्लाहों ने ही काफी मशक्कत के बाद शव निकाल लिया है । मौत के मुंह से बचकर निकले लड़के तौलन ने बताया कि नाव डूबने के दौरान अपनी पीठ पर लादकर पापा ने उसे भंवर से निकाल दिया था। बचपन से तैरने के कारण वह तो गहरे पानी से निकलने मे कामयाब हो गया, किन्तु वे खुद डूब गए। घटना की जानकारी होते ही घाट पर आसपास के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।