धर्म संस्कृति

गड़बड़ा धाम के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक राहुल प्रकाश ने सीएम को लिखा पत्र 

 ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर।
जिले के छानबे क्षेत्र के विधायक राहुल प्रकाश कोल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शनिवार को गड़बड़ा धाम स्थित मां शीतला का दर्शन पूजन किया।  दर्शन पूजन के उपरांत उन्होंने बताया कि गडबडा धाम धार्मिक और पौराणिक स्थल है। यहां प्रत्येक नवरात्र में लाखों की भीड़ मां के दर्शन पूजन के लिए आती है। ऐसे मे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ना हो इसके लिए गड़बड़ा धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने सहित यहां के मुख्य समस्याओ के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है।  उपस्थित लोगों ने उपस्थित लोगों ने विधायक से गडबडा धाम की सड़क मरम्मत, घाट मरम्मत सहित अनावश्यक कार्यों के संबंध में विधायक को अवगत कराया। जिस पर विधायक ने कहाकि नवरात्र बाद उनके उत्तर से जो कार्य हो सकता है उसे नवरात्रि बाद कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।  यहा से निकलकर विधायक राहुल प्रकाश पवारी कला पहुंचे यहा उन्होंने मृती सुभाष भूज उर्फ चांदी के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए मृतक की पत्नी को ₹10000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया उन लोगों को आश्वस्त किया कि हत्यारों को कब कोई बख्शा नहीं जाएगा।  उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  तत्पश्चात विधायक ने सिकटा और गुलपुर में चौपाल लगाकर जनसमस्याओ को सुना। दोनो ही स्थान पर लोगो ने पेयजल समस्या से अवगत कराया। विधायक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही टैंकर भेज कर और हैंडपंप अधिष्ठापन कराकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह पटेल, शशिकांत पटेल, शिवबाबू सेठ, सुजीत सिंह, जनार्दन कोल, बंटू सिंह, अदालत कोल, इंदू पटेल,  गोपी कोल, बिरजू सिंह,  संजय चिका, बाबूलाल धरकार आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!