जन सरोकार

गरीब एवं जरुरतमंद लोगों में 240 ऊनी कम्बल एवं 480 गर्म कपड़े वितरित

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
रविवार को रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव द्वारा वृहद कम्बल वितरण शिविर के प्रथम चरण का आयोजन सिटी विकास खंड अंतर्गत पारसमणि सीड्स परिसर बरकछा में किया गया। सर्विस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सम्पन्न इस कार्यक्रम में गरीब एवं जरुरतमंद लोगों में 240 ऊनी कम्बल एवं 480 गर्म कपड़े वितरित किये गये। कम्बल एवं गर्म कपड़े पाते ही सभी के चेहरे खुशी से चमक उठे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रोटेरियन दीपक कुशवाहा ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा से बढ़कर पुनीत का कोई भी कार्य नहीं है जिस तरीके से रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरित कर रही है उसी तरीके से सारे एवं जनपद के अन्य सामाजिक संगठनों को आगे आने की आवश्यकता है।
 कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रोटेरियन दीपक कुशवाहा, रोटेरियन अमित सिंह, रोटेरियन मो0 एजाज खाँ, रोटेरियन शरद बंका, रोटेरियन अमित आहूजा, रोटेरियन अखिलेश सिंह, रोटेरियन जसविन्दर सिंह सरना, रोटेरियन आशीष मेहरोत्रा, रोटेरियन रवि कटारे, रोटेरियन विनोद कुमार मौर्या, अभिषेक तिवारी, आदित्य, कृष, रणवीर आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!