ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के द्वारा गाजियाबाद के होटल कंट्री इन मै आयोजित उद्योग व्यापार बंधु सम्मेलन मे उपस्थित मुख्य अतिथि मुकेश मेश्राम आयुक्त वाणिज्य कर एवं जीएसटी उत्तर प्रदेश तथा मुख्य वक्ता अमित गुप्ता जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष ) के द्वारा मिर्जापुर के व्यापारी नेता एवं प्रदेश पदाधिकारी रवीन्द्र जायसवाल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हे जनपद मिर्जापुर और उत्तर प्रदेश के कई अन्य जनपदो मे संगठन विस्तार कर मजबूती प्रदान करने पर प्रदान किया गया है। उनके इस सम्मान पर जनपद के पदाधिकारी और व्यापारी नेताओ सहित व्यापारी वर्ग ने बधाई दी है।