जन सरोकार

ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने गाँवों में घूमकर नशाखोरी का विरोध कर सुरक्षा का दिया संदेश

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
        
        जनपद  में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में होप संस्था द्वारा नक्सल प्रभावित गांव में गठित ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने अपने-अपने गांव में स्थित दुकानदारों को नशीली पदार्थ को न बेचने का अनुरोध किया तथा चेतावनी भी दी। चेताया कि अगर भविष्य में किसी नाबालिग बच्चे को नशीले पदार्थ बेचते हुये पायेंगे तो कार्यवाही करेंगे।  ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी,अगर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को नशीली पदार्थ का वितरण किया गया तो उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके पूर्व होप संस्था नें गाँवों में कार्य करने के दौरान पाया था कि गाँवों में कम उम्र के नाबालिग बच्चे भी नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, जिस पर संस्था द्वारा इस दिशा में जागरूकता फैलाये जाने का विचार किया गया था। विदित हो कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा होप फाउण्डेशन का गठन नक्सल क्षेत्र की महिलाओं में शिक्षा, नशा, सुरक्षा हेतु जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
ट्रक पर लदा बीस अदद गोवंश बरामद, पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार 
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
      आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। अभियान के दौरान  जनपद में पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 ट्रक पर लादकर वध हेतु ले जा रहे 20 राशि गोवंश बरामद किया है। उपनिरीक्षक योगेन्द्र पाण्डेय थाना विन्ध्याचल ने कर्णावती नदी पुलिया के पास से लट्टूर पुत्र मुन्नी लाल निवासी विजयपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया।  थाना विन्ध्याचल में अपराध संख्या -27/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया।  उपनिरीक्षक राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी कजरहट जमुई बाजार से 01 ट्रक को संदेह होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ने वाहन को तेजी से लेकर भागने का प्रयास किया।  जिस पर प्रभारी चौकी कजरहट द्वारा मय फोर्स ट्रक का पीछा किया गया। पुलिस की पकड़ में आते देख ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा ट्रक संख्या-जीजे 23 टी 4083 की तलाशी ली गयी तो उसपर क्रूरतापूर्वक लादे गये 20 राशि गोवंश बरामद हुये। जिन्हें वध हेतु ले जाया जा रहा था। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अपराध संख्या-49/18 अन्तर्गत धारा 03/05क/08 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम ट्रक संख्या-जीजे 23 टी 4083 का चालक नाम-पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!