0 चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ की तत्परता ने बचायी गयी 4 जिन्दगियां
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
शुक्रवार को आधी रात के बाद करीब 2.30 बजे राजकुमार पटेल पुत्र छेदी लाल पटेल निवासी कुशाही हिनौता थाना घोरावल जनपद सोनभद्र अपनी पत्नी व 02 बच्चियों के साथ अपनी वैगन कार से जनपद वाराणसी से एक शादी समारोह से अपने घर को वापस लौट रहे थे कि रास्ते में आँख लग जाने के कारण उनकी कार चुनार-राजगढ़ मार्ग पर ग्राम गोबरदहा पेट्रोल पम्प के पास खाई में गिर गयी। जिससे कार में सवार सभी लोगों को काफी चोटें आयीं। कार के पीछे आ रहे डीजे चालक ने इस घटना की सूचना कन्ट्रोल रूम को दिया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ रामनगीना यादव अपने साथ हमराह कांस्टेबल सतीश यादव को लेकर मौके पर पहुँचे तथा काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकालकर आमजन के सहयोग से अस्पताल पहुँचवाया। जैसे ही घायलों को निकालकर खाई से निकले कि गिरे कार में स्वतः की धमाके के साथ आग लग गयी व वाहन काफी बुरी तरह से जल गया।
पुलिस की सतर्कता व चौकी प्रभारी की तत्परता के कारण 01 परिवार के 04 जिन्दगियों को सुरक्षित बचाया जा सका। उक्त घटना में घायल राजकुमार पटेल पुत्र छेदी लाल पटेल, प्रियंका पत्नी राकुमार पटेल, प्रान्जल पुत्र राजकुमार पटेल (03 वर्ष), दीपान्जली पुत्री राजकुमार पटेल (डेढ़ वर्ष) समस्त निवासी कुशाही हिनौता थाना घोरावल सोनभद्र हैं। घायलों को तत्काल सीएचसी चुनार ले जाया गया जहां प्रियंका की हालत गम्भीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात बनारस रिफर कर दिया गया।
पुलिस की सतर्कता व चौकी प्रभारी की तत्परता के कारण 01 परिवार के 04 जिन्दगियों को सुरक्षित बचाया जा सका। उक्त घटना में घायल राजकुमार पटेल पुत्र छेदी लाल पटेल, प्रियंका पत्नी राकुमार पटेल, प्रान्जल पुत्र राजकुमार पटेल (03 वर्ष), दीपान्जली पुत्री राजकुमार पटेल (डेढ़ वर्ष) समस्त निवासी कुशाही हिनौता थाना घोरावल सोनभद्र हैं। घायलों को तत्काल सीएचसी चुनार ले जाया गया जहां प्रियंका की हालत गम्भीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात बनारस रिफर कर दिया गया।