0 जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के निवासी है पकडे गये अभियुक्त
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य केे निर्देशन मे उपनिरीक्षक अंजनी कुमार चौकी प्रभारी जीआरपी चौकी चोपन उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह कांस्टेबल रविंद्र कुमार कांस्टेबल शैलेंद्र यादव आरजीआईपीटी के लोग चोपन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के उत्तरी छोर पर स्थिति डीजल फिलिंग के पास बने कमरे के निकट से शुक्रवार को रात्रि 9:30 बजे गुजर रहे थे कि उक्त स्थान पर बैठे दो संदिग्ध व्यक्ति टीम को देखकर भागने लगे। जीआरपी टीम ने दोनो को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि दोनों दोनों युवक चोरी का योजना बना रहे थे और छोटू रेलवे स्टेशन पर कुछ देर बाद आने वाली ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे दोनों ने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों में चलते हुए भी यात्रियों के बैग आदि छीनकर और चुरा कर चलती ट्रेन से कूद जाते हैं दोनों के पास से दोनों के पास से नशीला पाउडर डायजेपाम चोरी करने के उपकरण और नगदी बरामद किए गए गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार सिंह पुत्र देवनारायण सिंह निवासी ग्राम पुरैनिया थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर के खिलाफ अपराध संख्या 67/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट 70 ग्राम नशीला पदार्थ डाईजापाम बरामद होने पर, 68/18 अंतर्गत धारा 401आईपीसी चोरी का उपकरण बरामद होने पर, अपराध संख्या 55/18 अंतर्गत धारा 379, 411 व 56/18 अंतर्गत धारा 380, 411 नकदी रुपया बरामद होने पर कायम किया कर किया गया वही दूसरा अभियुक्त ऋषभ पटेल पुत्र रत्नेश कुमार पटेल निवासी ग्राम धानसिया थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर के खिलाफ अपराध संख्या 66/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट 110 ग्राम नशीला पाउडर डाईजापाम बरामद होने पर, 68/18 अंतर्गत धारा 401 आईपीसी चोरी करने का उपकरण बरामद होने पर, अपराध संख्या 55/18 अंतर्गत धारा 379, 411 व 60/18 अंतर्गत धारा 380, 411 कायम किया किया गया। थाना प्रभारी जीआरपी श्री मौर्य ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बी.के. मौर्य, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद बी.आर. मीणा, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद पी.के.मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद मोनिका चड्ढा के कुशल निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।