ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद के सभी चिकित्सको को निर्देशित करते हुए कहाकि डा0 अपने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो पर समय से उपस्थित होकर पूरे समय तक रहे तथा आये हुए मरीजो का परीक्षण करें तथा उपलब्ध दवाओं को दूर दराज से आये लोगो को दे। जिलाधिकारी अनुराग पटेल गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति बैठक के दौरान विशेष मिशन इन्द्रधनुष अभियान एवं आयुंष्मान भारत अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि 14 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान में चयनित सभी गांव में कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाये। उन्होने कहा कि इस अभियान के अर्न्तगत ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधानाध्यापको, का भी सहयोग लेकर टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का कार्य कराये। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इन्द्रधनुष अभियान के अर्न्तगत निर्धारित तिथियों में जिस प्राथमिक विद्यालय पर कैम्प लगाया जाये उस दिन विद्यालयों पर अध्यापक उपस्थित रहकर कुर्सी, मेज, आदि की व्यवस्था करेंगे ताकि टीकाकरण में आये हुए छोटे-छोटे बच्चो लिये एम0डी0एम0 के तहत भोजन बनवाना भी सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से भी कहा कि टीकाकरण के केन्द्रो पर ए0एन0एम0 व आशा के साथ आंगनबाडी कार्यकर्ती भी उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करेंगी।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय शंकर राय से कहा कि मिशन इन्द्रधनुष व आयुष्मान योजना के तहत कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये ताकि अपने-’अपने क्षेत्र से उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया जा सकें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डा0 राय ने जिलाधिकारी को बताया कि 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक मिशन इन्द्रधनुष का विशेष अभियान जनपद में शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है जिसके समस्त तैयारियों पूर्ण कर ली गयी है। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर अरविन्द कुमार चौहान सहित सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारी व एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय शंकर राय से कहा कि मिशन इन्द्रधनुष व आयुष्मान योजना के तहत कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये ताकि अपने-’अपने क्षेत्र से उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया जा सकें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डा0 राय ने जिलाधिकारी को बताया कि 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक मिशन इन्द्रधनुष का विशेष अभियान जनपद में शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है जिसके समस्त तैयारियों पूर्ण कर ली गयी है। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर अरविन्द कुमार चौहान सहित सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारी व एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित रहे।