बाजार व्यापार

चीन में भी खुलेगा कालीन का वेयर हाउस: सिध्दनाथ सिंह

0  सीईपीसी नई दिल्ली का चुनाव सम्पन्न

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

कालीन निर्यातक संवर्धन परिषद के बरिष्ठ उपाध्यक्ष सिध्दनाथ सिंह ने बताया कि अब चीन के ईयू शहर में भी कार्पेट एक्सपो मेला लगेगा। 3 साल में 2000 करोड़ के निर्यात बढ़ाने का सीईपीसी का लछ्य है। इससे ब्यापार मे  घाटा भी कम होगा और रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा। साथ ही कालीन का वेयर हाउस खुलेगा।
शुक्रवार को नोएडा में हुए कालीन निर्यात सम्बर्धन परिषद के लिए 5 प्रसासनिक सदस्यों का 3 वर्ष के लिए सकुशल संपन्न हुए वार्षिक चुनाव के बाबत जानकारी देने के क्रम मे श्री सिंह ने बताया कि प्रशासनिक सदस्यो मे ओंकार मिश्रा, फ़िरोज़ वजीरी एवं श्रीराम मौर्या विजयी घोषित किए गए। इस चुनाव मे सम्पूर्ण भारत से लगभग 1400 निर्यातकों में से 814 निर्यातकों ने भाग लिया। कालीन निर्यातक संवर्धन परिषद के बरिष्ठ उपाध्यक्ष सिध्दनाथ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश से 3, कश्मीर से एक, शेष भारत से एक सीट में से संदीप कटारिया जयपुर, गुलाम नबी कश्मीर से चुने गए है। श्री सिंह ने कालीन निर्यातकों से आह्वाहन किया है कि आज के समय निर्यात की सभी समस्याओं के हल के लिये सबको एकजुट होने की आवश्यकता है ताकि राष्ट्रीय ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक होकर कालीन निर्यातको के हक हकूक की लडाई लडी जा सके और कालीन निर्यात कारोबार का उचित संवर्धन और विकास हो सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!