ब्यूरो रिपोर्ट, भदोही (गोपीगंज/ज्ञानपुर)।
स्थानीय विकास खंड ज्ञानपुर के जखाव गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बच्चों के साथ ही ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में नगर के प्रमुख चिकित्सक डा0 एएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में रामकृष्ण मिशन अस्पताल वाराणसी के प्रमुख चिकित्सक एके सिंह पूरी टीम के साथ स्कूल के बच्चों के साथ गांव की महिलाओं एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बचाव के उपाय बताए। स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है। परीक्षण के उपरांत निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजनारायण, आलोक राय, सुधीर राय, चन्द्रशेखर, महाबली सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।