आरोप-प्रत्यारोप

छानबे विधायक राहुल कोल पर लगाया गया जमीन कब्जे का आरोप निराधार: रमाशंकर पटेल 

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
            अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल व जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल ने अपना संयुक्त बयान जारी करते हुये शुक्रवार को कहा कि छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप बेबुनियाद लगाया जा रहा है। यह सरासर निराधार व तथ्यों से परे हैं। दोनो पदाधिकारियो ने बताया कि शिकायतकर्ता उमाशंकर यादव की अराजी नम्बर 2688 है,  जबकि विधायक राहुल प्रकाश कोल जमीन नापी कराकर अपने आराजी नम्बर 2684 में ही निर्माण कराया जा रहा है। जो इनके पिता पकौड़ी लाल कोल के नाम से भूमिधर जमीन है। विधायक राहुल कोल पटेहरा कला के मूल निवासी हैं जबकि उमाशंकर यादव द्वारा आराजी नम्बर 2684 में ही जबरन कब्जा करने के चक्कर में विपक्षी पार्टीयों से मिलकर भ्रामक रूप से शासन प्रशासन व मीडिया को गलत सूचना दिया जा रहा है और उल्टे ही विधायक राहुल प्रकाश कोल के उपर आरोप लगाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल ने कहाकि विधायक राहुल प्रकाश कोल अपनी ही जमीन पर घर बना रहे हैं।  जान बूझ कर विपक्षी पार्टी द्वारा सरकार और लोकप्रिय विधायक राहुल प्रकाश कोल की और भाजपा अपना दल (एस) पार्टी की छवि को खराब करने के लिए साजिशन आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होने कहाकि लेखपाल व प्रधान द्वारा बताया गया कि जो भूमि है वह भूमिधरी जमीन विधायक जी के पिता जी की है। आरोपी द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वो पूरी तरह निराधार असत्य है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!