ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने मंगलवार को लालगंज तहसील क्षेत्र के सहकारी संघ दुबार कला का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करत करते हुए कहां कि क्षेत्रीय किसान अपने गेहूं के उपज की बिक्री सहकारी संघ दुबार में ही कर कर सकते हैं। गेहूं क्रय केंद्र द्वार का संचालन पीसीयू द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया कि किसानो को किसी भी प्रकार की दिक्कत अथवा समस्या नही होने पाये। किसानो के साथ मृदुभाषी व्यवहार अपनाते हुए गेंहू क्रय किया जाय, ताकि अधिक से अधिक किसान अपनी ऊपज को औने-पौने पौने दाम मे बेचने की बजाय सरकारी मूल्य पर बेचकर अधिक से अधिक लाभ कमा सके। बताया कि हमारी सरकारी किसानो की आय दो गुनी करने के लिए संकल्पित और प्रतिबद्ध है। आवश्यकता है संबंधित अधिकारी कर्मचारी के किसानो के पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ उनकी ऊपज की खरीद की। इस दौरान उनके साथ प्रतिनिधि कुलदीप सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।