खेल खिलाड़ी

जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, डीआईओएस को ग्रीन गुरु ने भेंट किया इन्सुलिन का पौध

मिर्जापुर। 
 66 वीं जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन पर  खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु एक जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2688 वें दिन के क्रम मे महुवारिया में स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में सोमवार को सम्पन्न 66 वीं जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अथिति पधारे जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह को इन्सुलिन का पौध ग्रीन गुरु ने भेंट स्वरूप दिया। इसके पूर्व माता प्रसाद माता भीख इण्टर कॉलेज मीरजापुर के  प्रधानाचार्य, डॉ. संजय मिश्रा को इन्सुलिन का पौध तथा पप्पू, जी.आई.सी. गेट के सामने नीबू के चाय वाले को सतावर का पौध दिया।
   खेल क्रान्ति का असर अन्तिमा राव बनी जिला ब्यक्तिगत चैम्पियन, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा की कक्षा 10 वीं की छात्रा जिसे खेल क्रान्ति अभियान द्वारा खेल में पारंगत किया जा रहा है, 66 वीं जनपदीय प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़ व 400 मीटर दौड़ की जूनियर बालिका संवर्ग के तीनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला ब्यक्तिगत चैम्पियन बानी, जिसे मुख्य अतिथि, अमरनाथ सिंह ने ब्यक्तिगत चैम्पियन शिप प्रदान किया।
इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने अन्तिमा राव को 500 रुपये स्पाइक लेने हेतु प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव बिन्दु सिंह ने सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। चैंपियन बनी विद्यालय की बालिका को अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक समर जीत सिंह व नीलरतन सिंह ने हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएं प्रदान किये है। विद्यालय के बालक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाव गीत, क्रियात्मक गीत, कौवाली, भजन में प्रथम स्थान व एकांकी, व लोक गीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक संवर्ग में  राजगढ़ क्षेत्र  प्रथम स्थान प्राप्त किया।
साथ ही अनवरत पौध रोपण के 2688 वें दिन के क्रम में राजकीय इण्टर कॉलेज,मीरजापुर के परिसर में सिंसवेरिया या स्नेक प्लांट का रोपण राजेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ पप्पू, गुप्तेश सिंह, राम अनुज, सुबास सिंह, सत्यम गुप्ता, अरुण कुमार, विष्णु प्रताप दीवाना तथा अन्य लोगो के साथ ग्रीन गुरु ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!