पडताल

जाँच केे लिए हलिया विकास खंड मे पहुंची सीबीआई टीम 

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
         हलिया विकास खण्ड मे क्षेत्र पंचायत निधि से कराये गये नरेगा मनरेगा योजना में गंभीर वित्तीय अनियमितता और गुणवत्ताहीन कार्यो की शिकायत पर सीबीआई टीम द्वारा अब तक नवीं बार कार्यस्थल की जाँच श्रमिको का वयान दर्ज किया जा चुका है। पुन: अवशेष कार्यों के संम्बंध मे
डिप्टी एसपी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीबीआई की तीन सदस्यीय जांच टीम मंगलवार को दसवीं बार हलिया विकास खंड में पहुंची। इस दौरान जांच टीम ने वर्ष 2006 -2007 में क्षेत्र पंचायत से मनरेगा द्वारा कराए गए करीब 14 लाख 31 हजार रुपए की लागत से सुखरा नाला से सिकटा संपर्क मार्ग के निर्माण में कार्य करने वाले श्रमिकों से पूछताछ की। इस निर्माण कार्य में अमदह तथा इंद्रवार गांव के श्रमिकों ने कार्य किया था। सीबीआई टीम ने इंद्रवार गांव में करीब डेढ़ दर्जन श्रमिकों से पूछताछ की। बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर हलिया ब्लाक में वर्ष 2007 से 2010 तक मनरेगा के तहत क्षेत्र पंचायत द्वारा पौने चार करोड़ की लागत से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की जांच सीबीआई कर रही है। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी एसपी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकांश कार्यों की जांच पूर्ण हो गई है। दो तीन कार्यों की जांच व श्रमिकों से पूछताछ अभी होनी है। जांच टीम ने आज किनकू, रामलाल, रामदास,  मुसई, सुमेर, कल्लू, रजवंती, तौलन आदि श्रमिकों का बयान दर्ज किया गया।  इस अवसर पर जांच टीम में नीरज वर्मा, संतोष कुमार यादव तथा ब्लाक एकाउंटेंट विमलेश मिश्र आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!