जन सरोकार

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा: रेडक्राश सोशाइटी दैवी आपदाओं में करे सहयोग  

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में विश्व रेडक्राश दिवस के अवसर पर एक बैठक आयोजित कर रेडक्राश सदस्यो के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम रेडक्राश सोशायटी के संस्थापक सरजीन हेनरी डयूनाण्ट, की सराहना करते हुए उन्हे श्रद्धान्जली दी गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्राश सोशायटी के जनक के दिमाग की उपज है कि आज दुनिया में लगभग दस करोड़ लोग रेडक्राश सोशायटी के सदस्य के रूप में दैवी आपदाओं से प्रभावित लोगो की मदद कर रहे है। उन्होने कहा कि सरजीन हेनरी डयूनाण्ट ईटली और आस्ट्रेलीया के युद्ध के दौरान भ्रमण के दौरान युद्ध में मारे गये व घायल लोगो की मदद के लिये स्वयं काम करने लगे तथा ऐसे दैवी आपदाओं व अन्य घटनाओं से प्रभावित लोगो को की मदद के लिये सन् 1920 में रेडक्राश सोशायटी का गठन किया जिसमें लगभग 700 से अधिक शाखाऐ काम कर रही हैं। तदुपरान्त विश्व के कई देशो सहित भारत में भी रेडक्राश सोशायटी की स्थापना की गयी। जिसमें लगभग 700 सोशायटीया कार्यरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि रेडक्राश सोशायटी के सदस्यो में वृद्धि करने के लिये सभी प्राइवेट नर्सिंग होम/ अस्पताल, पैथोलाजह सहित स्वास्थ से जुडे अन्सय संस्थाओ को भी रेडक्राश सोशायटी का सदस्य बनाया जाये। उन्होने कहा कि प्राइवेट नर्सिंग होम यदि आजीवन रेडक्राश सोशायटी के सदस्य नही है और वे  अपने नर्सिंग होम पर रेडक्राश का चिन्ह ( प्लस) लगाते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार 1000 रू0 दण्ड वसूलते हुए अन्य विभागीय कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही रेडक्राश का चिन्ह लगा सकते है। यह भी कहा कि सोसाइटी गरीब बेसहारा व दैवी आपदाओं में प्रवाहित लोगो के चिकित्सीय व आथिक मदद के लिये आगे आये। जिलाधिकारी ने विगत 2/3 मई 2018 को आये ऑधी तुफान में  लालगंज तहसील में प्रभावित होकर मृतक पिंकी का पोसमार्टम व अन्य कार्यवाही परिवार के सदस्यो के द्वारा न कराये जाने से किसी प्रकार की सरकारी आर्थिक सहायता प्रदान नही की जा सकी। जिलाधिकारी ने रेडक्राश सोसाइटी के समक्ष गरीब मृतक पिंकी के परिवार को सहायता देने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सदस्यो ने सर्व सहमती व्यक्त की, जिस पर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी लालगंज से तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के समक्ष यह बताने पर की कक्षा 9, 10, 11 व 12 के छात्रो द्वारा उनके फीस में रेडक्राश शुल्क लिया जाता है जिसका 50 प्रतिशत विद्यालयो के द्वारा रेडक्राश सोसाइटी में भेजने का प्रावधान है, परन्तु कई वर्षो से विद्यालयो द्वारा उक्त धनराशि भेजा नही जा रहा है , जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन पर निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर रेडक्राश शुल्क से देय धनराशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराये।  बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 उपाध्याय, ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेट करते हुए सभी सदस्यो का स्वागत किया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी/ सचिव  डा0 यू0एस0 लाल ने जनपद मरजापुर के रेडक्राश सोसाइटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक मे सदस्यो द्वारा सोसाइटी के प्रचार-प्रसार व अन्य लोगो को जोडने के उद्देश्य से मैकजीन प्रकाशित करने का सुझाव दिया। यह भी सुझाव आयास कि सदसयता शुल्क 50 रू0 से बढाकर 100 रू0 किया जाये जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को पत्र भेजवाने का निर्देश सी0एम0ओ0 को दिया। रेडक्राश भवन के लिये भूमि की मांग पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर अरविन्द कुमार चौहान, समस्त अपर/ उप मुख्य चिकित्साधिकारी सचिव आसुतोष दूबे, अमरनाथ गुप्ता, रमापति तिवारी, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, राजकुमार मेहरोत्रा, युवराल जैन, कुवर जैन, प्रदीप जैन, दयाशंकर सहित अन्स अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!