ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। अभियान के दौरान जनपद में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 13 जुआरी गिरफ्तार कर 13790 रूपये व 104 ताश के पत्ते बरामद किये गये।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी नारायणपुर थाना अदलाहट मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि विशेषरपुर के पास में सार्वजनिक स्थान पर ताश के 52 पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे पखान्दु राम उर्फ रामभरोसे पुत्र गोवर्धन निवासी विशेषरपुर सहित 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 3380 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये तथा जामा तलाशी में 450.00 रूपये बरामद हुये। अहरौरा संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने मुकेश गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी बेलखरा थाना अहरौरा मीरजापुर सहित 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 6790.00 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये तथा जामा तलाशी में 3170.00 रूपये बरामद हुये।