घटना दुर्घटना

ट्रक के धक्के से बाईक सवार छात्रा की मौत, लगाया जाम


0 हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रही थी 10 वी की छात्रा 

फोटोसहित
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।   
                    जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गोपीगंज मार्ग स्थित मंझगवा गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक की चपेट मे आने से हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। छात्रा की मौत गुस्साये ग्रामीणो ने चील्ह गोपीगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। जहा पहुचे पुलिस अधिकारियो ने समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।
                  जानकारी के अनुसार वाराणसी के फूलपुर ओरान (चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागिर मे अपने मौसी के यहा रहती थी) गांव निवासी सुनील सेठ की 16 वर्षीय बेटी राखी सेठ उर्फ उजाला राजकीय विद्यालय मे कक्षा 10 की छात्रा है। इसका सेन्टर मवैया स्थित शारदा देवी बालिका इण्टर कालेज मे गर्म है। बताते है कि शुक्रवार को सुबह छात्रा राखी साइकिल से हाईस्कूल की परीक्षा देने मवैया स्थित इण्टर कालेज के लिए घर से निकली। वह अभी मंझगवा गांव के सामने पहुची थी कि उसी दिशा से पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसको धक्का मार दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी और साईकिल के परखचे उड़ गये। घटना के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। परिजन को घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण व परिजन शव सडक पर रखकर जाम लगा दिये। लगभग एक घंटे जाम के उपरान्त मौके पर पहुचे एएसपी सिटी, सीओ सदर बृजेश कुमार त्रिपाठी, विन्ध्याचल कोतवाल अशोक कुमार सिंह, देहात कोतवाल आदि ने आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से कालेज परिवार ने शोक व्यक्त किया है तो वही परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!