घटना दुर्घटना

ट्रक ट्रैक्टर मे भिडन्त, दस दर्शनार्थियो की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।

जिले के मडिहान थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के पास सोमवार को भोर मे ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भीड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलो को सीएचसी मडिहान से 1 मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया। उधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास ही सडक पर जाम लगा दिया। 

जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के गांव गढ़वा के मौजा पतेर निवासी लगभग तीस लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर भोर मे शीतला धाम चुनार दर्शन के लिए जा रहे थे। वह अभी कृषि विग्यान केन्द्र मडिहान के निकट पहुचे थे कि उसी समय दुर्घटना हो गई। ट्रैक्टर चालक आनंद कुमार पटेल ने बताया कि उसके भांजे का मुंडन शीतला धाम में सोमवार को होना था। अतः वह अपनी ट्रैक्टर से अपनी मां,  मौसी, और अन्य परिजनों को लेकर निकला। भांवा की ओर अपनी बहन और उसके 1 वर्ष के पुत्र को लेने जा रहा था कि तभी मार्ग में ट्रक ने उसके ट्रैक्टर को जबरदस्त धक्का मार दिया। जिससे यह हादसा हो गया। बताया कि ट्रैक्टर स्वयं आनंद ही चला रहा था। घटना की खबर लगते ही मडिहान थाने के प्रभारी निरीक्षक केके सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होने तत्काल एम्बुलेंस आदि बुलाकर ग्रामीणो के सहयोग से मडिहान सीएचसी भेजवाया। उधर हादसा देखकर कार्यवाई व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों में उबाल आ गया। जो जिस हालात मे थे वैसे ही घटना स्थल पर पहुचे और आक्रोशित परिजनों के साथ आसपास के ग्रामीणो ने मिर्ज़ापुर सोनभद्र राजमार्ग पर तिसुही गांव के सामने ढोंका पत्थर लगाकर बैठ गए। थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से बहनों का ताँता लग गया। दर्दनाक हादसा व जाम की सूचना मिलते ही जिले से डीएम, एसपी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुँच गयी। कुछ ही देर केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे और मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल भी पहुंचे। सभी ने परिजनो को ढाढ़स बंधाया और जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। लगभग दो घंटे बाद जाम खुलने बाहनो का आवागमन शुरू हो सका। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतको मे ये है शामिल 
 

ट्रैक्टर पर सवार मृतको मे मंजू देवी (50) पत्नी रामपूजन प्रजापति निवासी गढवा पतेर,  गुडिया (12) पुत्री  राधेश्याम  पटेल निवासी गढवा पतेर, नेहा (14) पुत्री  राधेश्याम  पटेल निवासी गढवा पतेर, अखिलेश (16) पुत्र  राधेश्याम  पटेल निवासी गढवा पतेर, सविता  (35) पत्नी  राधेश्याम  पटेल निवासी गढवा पतेर, गुडिया (12) पुत्री  राधेश्याम  पटेल निवासी गढवा पतेर, अनीता (30) पत्नी छुन्ना निवासी इमली पटेवर, श्याम मुरारी यादव (13) पुत्र लक्ष्मण निवासी गढवा पतेर, कलुई (60) पत्नी जवाहिर निवासी पुरना घोरावल सोनभद्र, मुन्नी देवी  (50) पत्नी मंगरू प्रजापति निवासी गढवा पतेर कुल 9 लोग शामिल है। जबकि ट्रक खलासी युनूस (25) पुत्र सईद खान गांव गजरौला सैद थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद शामिल है। गंभीर रूप से घायल मे मुहम्मद अमर (30) पुत्र मोसे हुसैन निवासी अबदुलपुर जिला मुरादाबाद के अलावा ट्रैक्टर पर सवार हेमलता (19) पुत्री गोपाल सिंह निवासी गढवा पतेर, सुषमा (17) पुत्री गोपाल सिंह निवासी गढवा पतेर, रीना (12) पुत्री राधेश्याम निवासी गढवा पतेर और रन्नो देवी (45) पत्नी गोपाल सिंह निवासी गढवा पतेर आदि को जिला अस्पताल से गंभीर होने पर मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर भेजा गया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया और विधायक रमाशंकर पटेल पहुचे 

केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जहा जिला अस्पताल और मोर्चरी पहुँचकर ढाढस बंधाते हुए घायलो का  हालचाल लिया। वही मडिहान विधायक रमाशंकर पटेल घटनास्थल और जिला अस्पताल दोनो जगह डटे रहे। मंत्री अनुप्रिया ने जिला अस्पताल मे गंभीर रूप से घायल पाच लोगो को अच्छी इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजवाया। वही विधायक रमाशंकर पटेल ने भी परिजनो को ढाढ़स बंधाते हुए घायल परिजनो के साथ लगातार बने रहे। 
 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!