ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बरौधा कचार स्थित गैरेज से काम कर अपने घर साईकिल से जा रहे मिस्त्री को ट्रक ने पीछे से कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के कोइरीपुर गांव निवासी छन्नू लाल 35 वर्ष पुत्र छोटे ट्रक मिस्त्री का काम करता है। रविवार की शांम को काम करके अपने घर जा रहा था।जैसे ही मुहकोचवा के पास पहुचा था कि उसकी साईकिल अनियत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गया।पीछे से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जानकारी परिजनों को दिया। मौके पर पहुचे परिजनों में कोहराम मच गया।