ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्र की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
लालगंज थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्र की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रवि तिवारी उम्र 14 साल निवासी मिश्रपुर कक्षा सात का छात्र था। वह शनिवार को कोचिंग करके लालगंज से घर वापस आ रहा था और अपने गांव के सामने पहुंच चुका था कि ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा मौके पर हुई मौत
जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लतीफपुर गाँव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सलीम पाल पुत्र चुनहीँ उम्र 55 साल अपने घर मानिकपुर से लतीफपुर जा रहा था। तभी बनारस की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरो ने इसकी सूचना अहरौरा पुलिस को दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम मच गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन गृह भेज दिया गया। घटना शुक्रवार की देर रात की है।
दाहिने से आ रहे ट्रक को बचाने में दूसरी ट्रक मकान में घुसी
जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर कुदारन गांव के पास गलत साइड से जा रहे ट्रक को बचाने के चक्कर अपने साइड से आ रही दूसरी ट्रक एक मकान और दुकान में जा घुसी। ट्रक के मकान में घुसने से बारजा और बाउंड्री वाल बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। वही दुकान पर सामान लेने आये मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक खड़ी कर समान लेने दुकान पर उतरा था उसकी भी बाइक ट्रक के नीचे आने से परखचे उड़ गये है। पास में करीब आधा दर्जन लोग दुकान पर बैठे थे वो बाल बाल बच गये। घटना के तुरंत बाद दुकान के मालिक राजकुमार पटेल ने पूरी जानकारी अहरौरा पुलिस को दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गये।वही पास खड़े लोगो ने घटना करने वाले ट्रक ड्राइवर और खलासी पर लोगो ने हाथ भी साफ कर दिये।
इंसानियत हुई शर्मसार आधे घंटे तक तड़पता रहा युवकजिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर फ्लाई ओवर के नीचे एक अज्ञात युवक को ट्रेन से टक्कर लगने बाद वो लहूलुहान होकर तड़पडने लगा। इस दौरान सैकड़ो लोग यहां खड़े होकर घायल युवक को तड़पता देख तमासा देखने लगें।घायल युवक वहाँ खड़े लोगो से हास्पिटल ले जाने के लिये गुहार लगाता रहा। लेकिन किसी की अंतरात्मा उसकी मदद करने की गवाही नही दिया। जब आधे घण्टे करीब बित गये और युवक चिल्ला चिल्ला कर पस्त हो गया, तो वहाँ से गुजर रहे अहरौरा के प्रदीप कुमार सिंह ने देखा कि सास चल रही हैं इसको बचाया जा सकता है। उन्होंने गाड़ी रुकवा अपने किराये से हास्पिटल भेजवाया। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस वहाँ नही पहुची थी, जबकि लोगो ने बताया डायल हंड्रेड को आधे घण्टे पहले सूचना दिया गया था।