क्राइम कंट्रोल

ट्रेनो मे चोरी,  लूट,  छिनैती करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
           अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बी.के. मौर्य,  पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद बी.आर. मीणा, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद पी.के.मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद  मोनिका चड्ढा के कुशल निर्देशन में
थानाध्यक्ष जीआरपी केदार नाथ मौर्य एवं उनकी टीम ने सोमवार की आधी रात के बाद लगभग सवा दो बजे रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से ट्रेन मे चोरी लूट छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष श्री मौर्य अपने हमराह कांस्टेबल मो0 इस्लाम, कांस्टेबल पारसनाथ पाण्डेय, कांस्टेबल सुरेश राम के साथ रेल्वे स्टेशन पर भ्रमण कर रहे थे कि सोमवार को आधी रात के बाद प्लेटफार्म नंबर दो के पूर्वी छोर पर पानी की टंकी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा हुआ था। वह जीआरपी टीम को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन इसके बाद तत्परता दिखाते हुए टीम ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये अभियुक्त दीपक उर्फ पिल्लू पुत्र स्व0 रामबली बिन्द निवासी सददूपुर चुनार शहीद सीमेंट एरिया थाना चुनार की तलाशी लेने पर जीआरपी टीम ने उसके पास से नशीला पाऊडर डाईजापाम 110 ग्राम, यात्रीयो की चोरी की गयी एंड्रॉयड मोबाईल सेट और 1120 रूपया  नगद बरामद किया। पकडे गये अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह ट्रेन मे यात्रीयो के सामान चोरी करने के साथ ही लूट आदि की घटनाओ को अंजाम देता था।  जीआरपी टीम ने पकडे गये शातिर के विरूद्ध अपराध संख्या 69/18 धारा एनडीपीएस एक्ट, अपराध संख्या 70/18 अंतर्गत धारा 411, 414 और अपराध संख्या 40/18 अंतर्गत धारा 380 आईपीएस के तहत मुकदमा मिर्जापुर जीआरपी थाने मे पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!