0 पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सौपा बीडीओ को पत्रक ब्यूरो रिपोर्ट, पडरी (मिर्ज़ापुर)।
छियालीस ग्राम सभाओ बाले विकास खंड पहाड़ी के सूर्यवार गाब में लोग ठण्ड के मौसम में भी पानी के लिए काफी परेशान है। क्योंकि पथरीला इलाका होने के वजह से जलस्तर काफी नीचे हो चुका है और हडपम्पों ने पानी देना बंद कर दिया है गाव में कइयों हैंडपम्प रिबोर की कगार पर हो गए है जिसके लिए ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक से लेकर तहसील दिवस तक के चक्कर काट चुके है फिर भी ग्रामीणों को कोई सफलता नही मिली ग्रामप्रधान जगनारायण पाल उर्फ जुगनू पाल ने गर्मी के समय मे रिबोर के सर्वे के समय 7 हैंडपम्पो का रिबोर कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर सूची भी दिए थे उसके बावजूद भी कोई हैंडपम्प रिबोर नही हुये पत्रक सौपे गए ग्रामीणों को खंड विकास अधिकारी भावना यादव ने लोगो को आस्वाशन दिया की आपके समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये बंद पड़े हैंडपम्पो को चालू कराया जाएगाँ और जो रिबोर की स्थिति में है उसके लिए भी प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों में फ़क़ीर अली, साकिर अली, दिन मोहम्मद, राकेश, बाबूलाल, अनिल कुमार, कमली देवी, रम्पा देवी, अपसाना, जुहद्दीन बेगम, शिवकुमारी आदि रहे।