नगर निकाय चुनाव: प्रत्याशी बोले

डंगहर को नगरपालिका का आदर्श वार्ड बनाएंगे सभासद प्रत्याशी मनोज कुमार 

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के वार्ड संख्या 6 डंगहर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार एवं पूर्व सेकेंड फाईटर मनोज कुमार अपने वार्ड की बुनियादी समस्याओ को लेकर काफी चिंतित है और वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप मे विकसित करने की इच्छा रखते है। जनप्रतिनिधि न होने के बाद भी पूर्व मे अपने वार्ड वासियो की समस्या को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे है। उन्होंने बताया कि वार्ड के लगभग सभी मुहल्ले और बस्ती का भ्रमण किया। देखा गया कि पेयजल और जल निकासी की व्यवस्था आज तक मुकम्मल नही हो सकी है। वार्ड मे साफ सफाई नियमित रूप से नही होती है।
लोग अपने अपने घर के आसपास खुद ही झाडू लगाते है। सैकड़ो परिवार कच्चे मकान मे बरसात मे किसी तरह से गुजर करते है।

उन्होंने बताया कि जनता का लगातार जनता समर्थन मिल रहा है और निश्चित रूप से मिलता रहेगा। कहाकि वार्ड को बिजली की उम्दा व्यवस्था के साथ ही सभी समस्याओ का निराकरण कराकर स्वच्छ पेयजल, सफाई, नाली, खडंजा, और जल निकासी की व्यवस्था कराएंगे। यही नही हर जरूरतमंद परिवार को कच्चा मकान से मुक्ति दिलाकर उन्हे आवास योजना का लाभ दिलाकर उन्हे भी समाज और विकास की मुख्य धारा से जोडने का कार्य करेंगे। उनकी सोच है कि अपने वार्ड मे बुनियादी शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए भी कदम उठाएंगे। देखा जाए रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान वे अपने हाथो मे आम (फल) लेकर भी चल रहे है और अपील कर रहे है।

उनके साथ जनसंपर्क मे वार्ड के विभिन्न मुहल्लो से पारसनाथ सोनकर, अन्नू रावत, मदारी लाल सोनकर, सुमित रावत, बबलू सोनकर, संजय सोनकर, मनीष त्रिपाठी, दीपक विश्वकर्मा, मनीष सोनकर, विपिन दूबे, निर्भय भारतीय,  राजेश भारतीय, बब्बू पटेल, पप्पू पटेल, कल्लू प्रजापति, अभिषेक दूबे आदि लगातार लगे हुए है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!