एजुकेशन

डा0 सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के होनहारो ने धनतेरस एवं दीपावली के उपलक्ष्य मे अनोखे कार्यक्रम का किया आयोजन

धनतेरस एवं दीपावली के उपलक्ष्य मे अनोखे कार्यक्रम का बच्चो ने किया आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। नगर के विजयपुरा भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने गणेश लक्ष्मी जी का रूप धारण किया एवं उनकी पूजा अर्चना की। बच्चों ने विशाल रंगोली बनाकर दिवाली के अवसर पर समाज के लोगों को सन्देश दिया की दिवाली पर पटाखा न जलाएं जिससे पर्यावरण को वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से बचाया जा सके एवं पटाखों के खरीदने में जो राशि बर्बाद होती है उनसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उपहार भेंट करें जिससे वे भी हमारे साथ दीपावली के खुशियों में शामिल हो सकें। साथ ही साथ लोगों से अपील करते हुए कहा की इस दिवाली थोड़ी देर के लिए उनके बारे में सोचें जो अपने परिवार से दूर रह कर ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा परिवार दिवाली अच्छे से मनाए। दिवाली पर भारतीय जवानों को भी अपने परिवार और त्योहार का हिस्सा बनाकर उनके नाम का दीया अवश्य जलाएं। बच्चों ने क्राफ्ट के माध्यम से ‘हैप्पी दिवाली’ का स्वरुप बनाकर सभी को दिवाली पर सुख, सफलता एवं समृद्धि से परिपूर्ण जीवन की शुभकामना दी।

कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने बच्चों के प्रयास की सराहना की एवं कहा की  नौनिहालों द्वारा दिए गए सन्देश से लोगों को प्रेरित हो कर सीख लेनी चाहिए एवं इसपर अमल करना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया की दिवाली के अवसर पर अपने सामर्थ्य के हिसाब से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उपहार अवश्य दें जिससे उनका जीवन भी खुशहाल हो सके।

इस अवसर डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ, आस्था सर्राफ, प्रीती सर्राफ, नेहा गुप्ता, उर्वशी जायसवाल, अस्मिता श्रीवास्तव, अमित यादव, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता अदि लोग उपस्थित थे।

दिपावली महोत्सव मनाया गया

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
नगर के लक्ष्मण प्रसाद की गली वासलीगंज में वार्टन पब्लिक स्कूल मे दिपावली के उपलक्ष्य में आज दिवाली उत्सव, फैन्सी ड्रेस और रंगोली प्रतियोगिता मनाया गया। बच्चों से दिया और कार्ड डेकोरेशन कराया गया। इस उत्सव में बच्चों ने सहर्ष तथा उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल के डायरेक्टर एस0बी0 केशरवानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आयी। इस आयोजन में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव तथा सभी टीचर आरती, प्रगति, आकांक्षा, अनम, अंकिता, नैन्सी, वैशाली, शमा, तलत सुकांक्षा, पूजा, रूकसार, जया, शिवानी, फिरदौस, अनामिका ने अत्यन्त सहयोग दिया तथा सभी ने मिलकर बच्चों को शुभकामनाएं दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!