भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला व प्रर्दशनी का आज समापन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजितराम प्रजापति ने मेला का समापन करते हुये कहा कि इस तरह के मला व प्रदर्श्ज्ञनी से लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में आयोजित लोक कल्याण मेला विगत 11 अपै्रल से लेकर 16 अर्पै्रल 2018 तक विभिन्न तिथियों में प्रत्येक विकास खण्ड व तहसील स्तरी आयोजित कर लोगों को योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारी द्वारा दी गयी। लोक कल्याण मेला में जिला सूचना कार्यालय द्वारा वितरण किया गया उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित प्रचार साहित्य भी लोगों में उपयोगी रहा, इसी प्रकार एल0ई0डी0 वैन के द्वारा योजनाओं के बारे में डाक्यूमेट््री फिल्म दिखाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बद्री्र कबि लोकगयाक के द्वारा भरी सरकार के उपलब्धियों पर आधारित महत्वपूर्ण गीत प्रस्तुत किया जा सराहनी रहा। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, आशा ज्योति केन्द्र, पशु पालन, दिव्यांगजन, सहित अन्य विभागो के प्रदर्शनी/ स्टाल लगाकर विभागीय पम्पलेट व पुस्तिका का वितरण कर अपने-अपने विभाग की जानकारी लोगो को दी गयी। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।