0 चल रहा यातायात माह, यातायात पुलिस ठंडी मे गरमा रहे मुट्ठी
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
थाना कटरा कोतवाली अन्तर्गत पीलीकोठी रोडवेज तिराहा के पास सोमवार को लगभग प्रातः 8 बजे एक वाहन संख्या यू0पी0 70 बीटी 8049 जिसको नगर में माल उतारने में लेट हो गया। वह 8 बजे तिराहा के पास से गुजर रहा था कि उसे यातायात पुलिस के एक सिपाही द्वारा रोककर पहले गाड़ी का पेपर मांगा फिर उसके बाद सुविधा शुल्क के नाम पर पैसा मांगा गया।
आरोप है कि ड्राइवर और यातायात पुलिस में रूपये लेकर वाहन छोड़ने की बात हो गयी। जैसे ही रूपये पुलिस द्वारा लिया जाता कि उक्त यातायात पुलिस वाले को यह आभास हो गया कि उसकी करतूत कोई कैमरे में कैद कर रहा है। जब सिपाही को पता चला कि कोई उसके करतूत को कैमरे मे कैद कर लिया है और उसे यह मालूम हो गया कि गाड़ी छोड़ने पर बात बिगड़ सकती है और वह कहा कि तुम फोटो खींचकर जो करना हो कर लो लेकिन अब यह गाड़ी मैं नहीं छोड़ूंगा और वह गाड़ी पुलिस लाईन में ले जाया गया। नो इंट्री की सजा किसी वाहन को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेना ड्राइवर को महंगा पड़ा। ऐसे मे फोटो खीचने वाले व्यक्ति को भो अत्यंत दुःख हुआ कि जो काम थोड़े रूपये देकर गाड़ी छूट सकती थी। उसकी जागरूकता की चक्कर में वह गाड़ी बन्द हो गयी। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि आये दिन देखा जाता है कि नगर में बड़ी वाहनों की इन्ट्री कैसे हो जाती है।